बक्सर
. किसानों से धान क्रय करने वाली कुल 116 सहकारी समितियों को 14 राइस मिलों से टैग कर दिया गया है. जबकि 03 मिलों को टैग करने का कार्य प्रक्रियाधीन है. टैग मिलों द्वारा उसना सीएमआर तैयार कर समितियों के माध्यम से राज्य खाद्य निगम को आपूर्ति की जाएगी. इन समितियों में 108 पैक्स एवं 08 व्यापार मंडल हैं. राइस मिलों को 15 जून तक धान कुटाई कर सीएमआर जमा करना है.14 राइस मिलों से टैग हुईं 116 सहकारी समितियां
इसी के साथ ही धान खरीदारी में तेजी आने की संभावना बढ़ गई है. मिल टैग नहीं होने से पैक्स एवं व्यापार मंडल को खरीदे गए धान का भंडारण चुनौती बन गई थी. क्योंकि कुछ पैक्सों को छोड़ किसी के पास तीन-चार हजार बोरी धान से अधिक स्टॉक रखने के लिए गोदाम की व्यवस्था नहीं है. सहकारिता विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जिन मिलों को टैग किया गया है उनमें चौसा प्रखंड के इन्द्रासनी एग्रो चौबे जी की छावनी, इटाढ़ी प्रखंड अंतर्गत महिला स्थित कृष्णा राइस मिल महिला, बकसड़ा स्थित कैलाश जी एग्रोवेन्चर प्रा लिमिटेड, हकीमपुर स्थित श्रीराम स्टीम राइस मिल, बकसड़ा स्थित राधिकार जी मिली राइस मिल, इटाढ़ी स्थित शंकर जी राइस मिल, बरूना स्थित शांभवी एग्रो व बकसड़ा स्थित जय माता दी फूड एग्रो तथा चौसा प्रखंड के डिहरी स्थित ओम राइस एग्रो व सदर प्रखंड के नदांव स्थित मां कामाख्या एग्रो समेत अन्य प्रखंडों के राइस मिल शामिल हैं. 2896 किसानों से हुई है धान की खरीदारी सहकारिता विभाग की रिपोर्ट के अनुसार चालू खरीफ विपणन वर्ष में जिले में धान खरीदारी का लक्ष्य 1,63,799 एमटी निर्धारित किया गया है. जिसमें से गुरुवार की देर शाम तक जिले के 2,896 किसानों से 29186.594 एमटी धान की खरीदारी की गई थी. सीएमाआर हेतु राइस मिलों को 1526.965 एमटी धान मुहैया कराया गया है.जांच में मानक पर खरी उतरी अरवा राइस मिल
त्रिस्तरीय जांच दल द्वारा गुरुवार को विभिन्न राइस मिलों का मौका-ए-मुआयना किया गया. इसके बाद मिलरों को आवश्यक हिदायत दिए गए. वरीय उप समाहर्ता-सह-धान अधिप्राप्ति के नोडल अधिकारी आदित्य कुमार नेतृत्व में गठित टीम में जिला सहकारिता पदाधिकारी चंद्रमा राम व राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक शामिल थे. त्रिस्तरीय जांच दल द्वारा धान अधिप्राप्ति वर्ष 2024-25 में निबंधित पैक्स/व्यापार मंडल यथा सदर प्रखंड के पैक्स अरवा राइस मिल नदांव, इटाढ़ी प्रखंड अंतर्गत पैक्स अरवा राइस मिल इंदौर एवं व्यापार मंडल अरवा राइस मिल डुमरांव की जांच की गई. जिसमें खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मानक पर सभी पैक्स व व्यापार मंडलों के अरवा राइस मिल खरा पाए गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है