समय पर होगा पैक्स चुनाव : बीडीओ

प्रखंड मुख्यालय परिसर में बीडीओ सिद्धार्थ कुमार की अध्यक्षता में समन्वय समिति की बैठक की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 9:46 PM

राजपुर. प्रखंड मुख्यालय परिसर में बीडीओ सिद्धार्थ कुमार की अध्यक्षता में समन्वय समिति की बैठक की गयी. आरंभ में नवंबर दिसंबर महीने में होने वाले पैक्स चुनाव के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी. इन्होंने बताया कि चुनाव प्राधिकार के अनुसार 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक समय पर चुनाव होने की संभावना है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी शशिरंजन यादव ने योजना के बारे में बताया कि रबी फसल की खेती के लिए बीज प्राप्त के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है. खरीफ के लिए तय लक्ष्य के अनुरूप खेती किया गया है. फसलों पर भी सामान्य स्थिति बना हुआ है. उद्यान पदाधिकारी मुन्ना कुमार सिंह ने कहा कि मशरूम की खेती के लिए समय आ गया है. इस योजना में भी प्रशिक्षण प्राप्त लोगो को मशरूम झोपड़ी एवं किट दिया जायेगा. पीओ मोहम्मद सज्जाद जहीर ने कहा कि मनरेगा के तहत निजी पोखरा, नहर व कच्ची सड़कों का भी जीर्णोद्धार किया गया है. साथ ही सभी पंचायत में पौधारोपण भी किया गया है. खरीफ के लिए तय लक्ष्य के अनुरूप खेती किया गया है. फसलों पर भी सामान्य स्थिति बना हुआ है. उद्यान पदाधिकारी मुन्ना कुमार सिंह ने कहा कि मशरूम की खेती के लिए समय आ गया है. इस योजना में भी प्रशिक्षण प्राप्त लोगो को मशरूम झोपड़ी एवं किट दिया जायेगा. इसके अलावा जीविका मिशन, खाद्य आपूर्ति विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग एवं अन्य विभाग के तरफ से भी कार्य का प्रगति का रिपोर्ट साझा किया गया. इस बैठक में बीपीआरओ ममता कुमारी,एमओ धर्मवीर भारती के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version