जिले में आज से शुरू होगी धान की खरीदारी

बक्सर जिला में शुक्रवार से कुल 133 क्रय केंद्रों पर किसानों से धान की खरीदारी शुरू की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 10:15 PM

बक्सर. बक्सर जिला में शुक्रवार से कुल 133 क्रय केंद्रों पर किसानों से धान की खरीदारी शुरू की जायेगी. जिसमें 126 पैक्स और सात व्यापार मंडल शामिल हैं. धान बेचने के लिए अभी तक कुल 636 किसानों ने धान बेचने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है. वही धान की खरीदारी के लिए सीएमआर के लिए जिले में 15 राइस मिलों का निबंधन किया गया है. बक्सर जिला में धान की खरीदारी करने के लिए विगत वर्ष के लक्ष्य के आधार पर कुल 171942 एमटी धान खरीदने का लक्ष्य निर्धारित है. इस वर्ष सामान्य धान के लिए 2300 रुपये प्रति क्विंटल व ग्रेड-ए धान के लिए 2320 रुपये प्रति क्विंटल का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. रैयत किसानों से अधिकतम 250 क्विंटल व गैर रैयत किसानों से अधिकतम 100 क्विंटल धान क्रय किया जा सकता है. हालांकि शुक्रवार से शुरू हो रहे धान की खरीदारी के लिए किसानों द्वारा कराए गए धीमी रजिस्ट्रेशन को लेकर जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने नाराजगी प्रकट करते हुए जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक किसानों को निबंधित किया जाए, ताकि किसानों से धान की खरीदारी शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जा सके. जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि संपूर्ण धान खरीदारी की प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित किया जाये अन्यथा दोषी पाए जाने वाले पदाधिकारियों/कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी बक्सर को सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के साथ साप्ताहिक बैठक कैंप मोड में करते हुए धान अधिप्राप्ति से संबंधित आवश्यक जानकारी को आमजनों के बीच जागरूक करने के लिए निर्देश दिया गया. अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) बक्सर को इसका अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया. पिछले साल से आठ धान क्रय केंद्र हैं कम : गत साल बक्सर जिले में धान की खरीदारी के लिये कुल 141 क्रय केंद्र खोले गये थे. जिसमें 134 पैक्स समतियां और 7 व्यापार मंडल शामिल था. मगर इस साल कुल 133 क्रय केंद्रों का चयन किया गया है. जिसमें 26 पैक्स और सात व्यापार मंडल शामिल हैं. धान की खरीदारी के लिये किसानों को अपनी भूमि संबंधी सूचनाओं का अद्यतन सत्यापन ऑनलाइन के माध्यम से कराना अनिवार्य है. 30 नवंबर तब ऑनलाइन भूमि का सत्यापन नहीं कराने वाले किसान धान सरकारी क्रय केंद्र पर धान बेचने से वंचित हो जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version