राजपुर :- प्रखंड के पंचायत समिति के नई समिति की पहली बैठक आगामी 24 जून को की जाएगी. इस संबंध में जानकारी देते हुए बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि सभी पंचायत समिति सदस्यों को लिखित तौर पर सूचित कर दिया गया है.जिस बैठक में पंचायत के विकास कार्य को गति देने के लिए चर्चा की जाएगी.विदित हो कि पिछले कई महीनों से लोकसभा चुनाव एवं कई अन्य कार्यों की वजह से पंचायत का विकास कार्य पूरी तरह से बाधित है.कार्य योजनाएं पूरी तरह से बंद पड़ी हुई है. ऐसे में एक बार फिर इस वित्तीय वर्ष में मानसून आने के बाद कई कामों पर पूरी तरह से विराम लग जाएगा. ऐसे में पंचायत के पक्की नाली गली एवं ताल पोखरों की साफ सफाई का ही काम होगा. जिसके लिए कोई योजनाओं का चयन किया जाएगा. इस बार सबसे अधिक फोकस जल जीवन हरियाली योजना को लेकर होगा. जलवायु में हो रहे परिवर्तन एवं तापमान में वृद्धि के बाद जनजीवन पूरी तरह से बेहाल है. जल जीवन हरियाली योजना को गति देने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं का चयन कर उसे आगे बढ़ाया जाएगा. जिसमें गांव की साफ सफाई एवं मृत पड़े तालाब पोखरों का जीर्णोद्धार होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है