पंचायत सरकार भवन होगा आधुनिक
प्रखंड मुख्यालय कक्ष में डीसीएलआर सुधीर कुमार एवं बीडीओ सिद्धार्थ कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की गयी
राजपुर. प्रखंड मुख्यालय कक्ष में डीसीएलआर सुधीर कुमार एवं बीडीओ सिद्धार्थ कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की गई. सभी विभागों के अधिकारियों के साथ सरकार के तरफ से संचालित योजनाओं पर बिंदुवार चर्चा की गई.डीसीएलआर ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई महीनो से चौसा कोचस मुख्य पथ गड्ढे में तब्दील हो गया है.जिस पर छोटी एवं बड़ी गाड़ियों का चलना मुश्किल हो गया है. इसके निर्माण के लिए सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.शीघ्र ही कार्य आरंभ होगा. स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों को गति देने के लिए सभी विभागों के लोग सहयोग करेंगे.टीवी मुक्त गांव ,एनीमिया, फाइलेरिया उन्मूलन अभियान सहित कई अन्य स्वास्थ्य संबंधित कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मी के अलावा अन्य विभागों के कर्मी भी सहयोग करेंगे.बरसात के समय पशुओं में कई प्रकार की बीमारियां होती है.जिससे निपटने के लिए सरकार के तरफ से जारी निर्देश के बाद पशु चिकित्सक भी पूरी तरह से अलर्ट रहेंगे.भ्रमणशील पशु चिकित्सक टीम विभिन्न गांव का दौरा कर पशुओं की स्वास्थ्य जांच करते रहेंगे. इसके लिए सरकार के तरफ से एंबुलेंस भी व्यवस्था कर दी गई है. पशु सुरक्षा को लेकर सरकार काफी चिंतित है. फिलहाल एंबुलेंस प्राप्त हो गया है रखने की व्यवस्था नहीं है. पहले से पशु अस्पताल मुख्यालय के बगल में ही बना है. जो निर्माण के बाद अभी भी खंडहर अवस्था में है. अभी तक विभाग को नहीं सौंपा गया है. जिस पर सभी अधिकारियों ने गहन विचार व्यक्त कर कहा कि इसकी सही तरीके से जांच कर कार्य एजेंसी पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. पहले से पंचायत में निर्मित पंचायत सरकार भवन पर अब पंचायत के काम का निपटारा किया जाएगा.इसके लिए सरकार के तरफ से निर्देश प्राप्त हुआ है. शीघ्र ही पत्र प्राप्त होते ही यहां सभी विभागों के लिए कंप्यूटर एवं कई यंत्र लगाए जाएंगे. जिस पर आने वाला खर्च सरकार के तरफ से होगा.यहां सभी तरह की सुविधा आधुनिक होगी.अन्य पंचायत में चल रहे भवन निर्माण की प्रक्रिया में भी तेजी लाने के लिए सुझाव दिया गया. स्वच्छता मिशन अभियान के तहत सुखे एवं गीले कचरे का भी प्रबंध किया जा रहा है. अभी तक रसेन एवं देवढिया पंचायत में कचरा प्रबंधन हाउस के लिए जमीन उपलब्ध नहीं है. ऐसे में अधिकारियों ने खेद करते हुए पंचायत कर्मी एवं संबंधित मुखिया को भी आवश्यक सुझाव दिया कि शीघ्र ही यहां कचरा प्रबंधन हाउस के लिए भूमि उपलब्ध कराया जाए. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में लंबित पड़े निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए समीक्षा बैठक के बाद चिन्हित किए गए आठ ऐसे लोग थे. जिनके पास कोई जमीन नहीं है .जिसकी सूचना अंचल कार्यालय को दी गई. ऐसे लाभुकों के लिए जमीन उपलब्ध कराकर भवन निर्माण की प्रक्रिया पूरा करें. मनरेगा योजना में हो रहे कार्य पर चर्चा करते हुए पीओ मोहम्मद सज्जाद जहीर ने बताया कि जल जीवन हरियाली योजना को गति देने के लिए सभी पंचायत में पौधारोपण कार्य शुरू कर दिया गया है. एक पंचायत के लिए लगभग 3000 पौधा रोपण का लक्ष्य रखा गया है.प्रखंड उद्यान पदाधिकारी मुन्ना कुमार सिंह ने बताया कि उद्यान विभाग के तरफ से किसानों के लिए खरीफ मौसम में प्याज की खेती करने के लिए लक्ष्य तय किया गया है. किसानों से आवेदन की मांग की गई है. इसके अलावा अन्य विभाग के अधिकारियों के तरफ से भी अपने योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई .बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने कहा कि इस बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गायब रहे जिनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई है .इस बैठक में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी शशिकांत पांडेय,एमओ धर्मवीर भारती ,प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, बीपीआरओ ममता कुमारी के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है