Buxar News : ट्रेन से गिरे यात्री को आरपीएफ ने पहुंचाया अस्पताल

Buxar News : डुमरांव स्टेशन केगेट से कुछ दूरी पर ट्रेन से गिरकर घायल हुए व्यक्ति को ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के प्रधान आरक्षी सुरेंद्र राम व आरक्षी धनंजय सिंह ने 112 पुलिस की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां घायल व्यक्ति का इलाज कराया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 10:39 PM

डुमरांव. डुमरांव स्टेशन केगेट से कुछ दूरी पर ट्रेन से गिरकर घायल हुए व्यक्ति को ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के प्रधान आरक्षी सुरेंद्र राम व आरक्षी धनंजय सिंह ने 112 पुलिस की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां घायल व्यक्ति का इलाज कराया गया. घायल व्यक्ति बक्सर जिले के राजपुर प्रखंड के सगरा गांव निवासी सुरेश राजभर का पुत्र अशोक राजभर बताया जा रहा है. आरपीएफ इंसपेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत निरीक्षक प्रभारी रेसुब पोस्ट बक्सर के द्वारा डुमरांव कैंपिंग स्टॉफ को सूचना दी गयी कि एक व्यक्ति गाड़ी संख्या 12391 से डुमरांव 67/ एसपीएल गेट से कुछ दूरी पर गिरकर घायल अवस्था में पड़ा हुआ है जिसे गंभीरता से लेते हुए डुमरांव कैंपिंग ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षी सुरेंद्र राम एवं आरक्षी धनंजय सिंह द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल की तरफ रवाना हुए. जब तक दोनों घायल व्यक्ति के पास पहुंचे तब तक 112 की पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गयी. और डुमरांव कैंपिंग स्टॉफ के प्रधान आरक्षी सुरेन्द्र राम घायल व्यक्ति को गाड़ी से लेकर अनुमंडल अस्पताल डुमरांव पहुंचे, जहां पर घायल व्यक्ति का उपचार किया गया. घायल व्यक्ति को सर में गंभीर चोट तथा पीठ और दाहिने हाथ में चोट लगा था. घायल व्यक्ति के परिजन को मोबाइल नंबर 7091674597 पर सूचना दिया गया और कुछ समय के बाद उनकी पत्नी बबीता देवी तथा पुत्र सूरज कुमार अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. घायल व्यक्ति के पास सामान्य टिकट संख्या URG 60309589 डुमरांव से सिकंदराबाद तक के लिए 16 अक्तूबर का मिला. घायल व्यक्ति को अनुमंडल अस्पताल डुमरांव से चिकित्सकों द्वारा पीएमसीएच रेफर किया गया, जिसे उनके परिजन लेकर रवाना हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version