राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता के 50 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग में पटना का रहा दबदबा

खेल विभाग बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना तथा जिला प्रशासन बक्सर के सौजन्य से आयोजित राज्य स्तरीय कराटे बालक अंडर-19 प्रतियोगिता 2024 का आयोजन गुरुवार को पूरे दिन नगर भवन बक्सर में किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 9:52 PM

बक्सर. खेल विभाग बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना तथा जिला प्रशासन बक्सर के सौजन्य से आयोजित राज्य स्तरीय कराटे बालक अंडर-19 प्रतियोगिता 2024 का आयोजन गुरूवार को पूरे दिन नगर भवन बक्सर में किया गया. गुरूवार के कार्यक्रम का दूसरे दिन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर नोडल पदाधिकारी सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बक्सर खेल का शुभारंभ किया. कराटे मैच के तकनीकी पदाधिकारी राम सिंह यादव, राकेश राज, रवि कुमार राय, प्रवीण कुमार, ओमपाल कुमार, अमन आर्यन, सुरज कुमार, मो. शाकिब एवं अभिषेक कुमार को विभाग द्वारा बनाया गया है. कार्यक्रम को सफल बनाने में अशोक कुमार, सत्येंद्र कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, संजय कुमार, दयाशंकर पाल, नीतीश कुमार, आलोक कुमार, अश्विनी राय, सत्येंद्र सिंह यादव,जितेंद्र मिश्र, वशिष्ठ प्रसाद, राजू कुमार, त्रिलोकी नाथ तिवारी एवं कार्यपालक सहायक मदन राम तथा लिपिक गोविंद प्रसाद का अहम योगदान रहा है. गुरूवार को खेल कार्यक्रम देर शाम तक जारी रहा. जिसमें अभी तक प्राप्त अंतिम परिणाम 45-50 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल सौरभ कुमार खगड़िया, सिल्वर मेडल प्रकाश चन्द्रा पटना, ब्रॉन्ज मेडल बुधन कुमार नालंदा, 50-54 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल सोनू कुमार पटना, सिल्वर मेडल सुरज कुमार दरभंगा, ब्रॉन्ज मेडल किशन आनंद वैशाली, सम्यक शर्मा नालंदा, 54-58 किलोग्राम भार वर्ग में अमन कुमार सिंह बक्सर, गोल्ड मेडल मोहित कुमार गोपालगंज, सिल्वर मेडल रोहित कुमार पटना, ब्रॉन्ज मेडल सुमित अनमोल कुमार मुजफ्फरपुर ब्राज मेडल जीते. वहीं आगे की प्रतियोगित देर शाम तक जारी रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version