21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Buxar News: गाजीपुर को 74 रनों से हराकर पटना पहुंचा सेमीफाइनल में

Buxar News: 19वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को पटना-1 आदर्श व गाजीपुर की टीम के बीच मैच खेला गया

बक्सर.

बक्सर के ऐतिहासिक किला मैदान में चल रहे 19वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को पटना-1 आदर्श व गाजीपुर की टीम के बीच मैच खेला गया. जिसमें रणजी खिलाड़ी सकिबुल गनी के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर पटना ने गाजीपुर को 74 रनों से मात देकर सेमी फाइनल में जगह बना लिया.

पटना के सकिबुल गनी बने प्लेयर ऑफ द मैच

सोमवार को अगला मुकाबला गया और पटना के बीच होगा. अपने उम्दा प्रदर्शन के लिए सकिबुल गनी मैन ऑफ द मैच के हकदार बने. बतौर मुख्य अतिथि आरक्षी अधीक्षक शुभम आर्य ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और गेंद को बल्ले से हिट कर मैच का शुभारंभ किया. इस क्रम में राष्ट्रगान और आतिशबाजी से कार्यक्रम को भव्य रूप दिया गया. इस आयोजन में बाउंड्री के बाहर खड़े दर्शक द्वारा कैच पकड़ने पर 200 रुपये नगद के साथ हेलमेट से पुरस्कृत की घोषणा माखन भोग हीरो के प्रोपराइटर द्वारा की गयी. मौके पर डॉ.तनवीर फरीदी, इंद्र प्रताप सिंह, दीपक सिंह, हिटलर कुशवाहा, रमेश गुप्ता, डॉ. श्रवण तिवारी, झब्बू राय, सुरेश अग्रवाल व दिलीप गोड़ के अलावा आयोजन समिति के सदस्य मौजूद थे.

पटना की उम्दा बल्लेबाजी के आगे नहीं टीकी गाजीपुर

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पटना की टीम ने निर्धारित 21 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 245 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. टीम की ओर से रणजी खिलाड़ी सकिबुल गनी ने 94 रनों की उम्दा पारी खेली. जिसमें मंगल महरुर ने 63, अंकुश राज ने 30 और विपिन सौरभ ने 13 रनों का योगदान दिया. गाजीपुर की ओर से अमीर और नीलोपेंडू ने दो-दो विकेट झटके, जबकि सचिन, राहुल और अमित ने एक-एक विकेट झटका. इसके बाद 246 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गाजीपुर की टीम 20.5 ओवर में 171 रन पर सिमटकर पवेलियन लौट गई. गाजीपुर की ओर से मोहम्मद आमिर ने सर्वाधिक 47 रन बनाए, जबकि अमित ने 43, अमन ने 25 और नीलोपेंडू एवं सुमित ने 12-12 रनों का योगदान रहा. पटना की गेंदबाजी में पवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट लपके, जबकि आकाश और सकिबुल गनी ने 2-2 तथा अर्णव व रजनीश ने 1-1 विकेट लेकर टीम को विजेता बनाने में योगदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें