33 जगहों पर गश्ती दल, दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी रहेंगे तैनात
दशहरा पर्व के मद्देनजर सोमवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक शुभम आर्या ने संयुक्त रूप से बैठक कर पुलिस अधिकारियों व प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश जारी की
बक्सर. दशहरा पर्व के मद्देनजर सोमवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक शुभम आर्या ने संयुक्त रूप से बैठक कर पुलिस अधिकारियों व प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश जारी की. जिला निबंधन परामर्श केंद्र के परिसर में कई घंटों तक चली बैठक द्वय पदाधिकारियों ने कहा कि जिले में कुल 192 जगहों पर स्टैटिक दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. जबकि कुल 33 जगहों पर गश्ती दल दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी तैनात किए जायेंगे. वही बक्सर अनुमंडल और डुमरांव अनुमंडल में एक-एक जगहों पर जोनल दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी नियुक्त किए जायेंगे. बक्सर अनुमंडल में पांच क्यूआरटी का गठन किया जायेगा, जबकि डुमरांव अनुमंडल में तीन क्यूआरटी का गठन किया जायेगा. द्वय पदाधिकारियों ने बताया कि अस्थायी बैरियर, पार्किंग के लिए कुल 17 जगहों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए जायेंगे. विधि व्यवस्था को लेकर जिला व अनुमंडल स्तर पर एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने बताया कि सप्तमी की तिथि से पट खुलने के उपरांत मां दुर्गा के दर्शन के लिए प्रत्येक पंडाल तथा सार्वजनिक स्थलों पर लोगों की भीड़ बढ़ जायेगी. जिसे लेकर सभी दण्डाधिकारी पूजा समितियों के व्यवस्थापकों से संपर्क स्थापित कर भीड़ नियंत्रण एवं पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. साथ ही पूजा समितियों द्वारा पूजा कार्य में लगे वोलेन्टियर के नाम एवं मोबाइल संबंधी विवरण प्राप्त करने का निर्देश जारी किया गया है. डीएम ने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को अपने स्थल पर ससमय उपस्थित होकर विधि व्यवस्था संधारण के लिए निर्देशित किया गया. डीएम ने कहा कि सभी अंचल अधिकारी व थानाध्यक्ष पूर्व से विवादास्पद स्थलों को चिन्हित करते हुए विधि-सम्मत कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान बड़ें वाहनों को शहर के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. इसके लिए बक्सर जिला अंतर्गत कुल 17 स्थलों पर ड्रॉप गेट बनाये जायेंगे. इसे लेकर कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल बक्सर को चिन्हित स्थलों पर ड्रॉप गेट का निर्माण कराने हेतु निर्देशित किया गया. वही सभी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर निकाय को पूजा अवधि के दौरान पूजा पंडालों, चौक चौराहा पर साफ-सफाई एवं पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था एवं सीसीटीवी का अधिष्ठापन सुनिश्चित कराने का निर्देश जारी किया. दशहरा की भीड़ को लेकर वाच टावर बनाने का भी निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है