Buxar News: मांगों को लेकर पीडीएस दुकानदारों ने किया प्रदर्शन

Buxar News: एक फरवरी से जविप्र दुकानदारों की अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल का असर गरीबों पर भारी पड़ रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 10:06 PM

चौसा.

एक फरवरी से जविप्र दुकानदारों की अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल का असर गरीबों पर भारी पड़ रहा. जबकि, सरकार इनके मांग पर कोई संज्ञान नहीं ले रहा. जिसको लेकर गुरुवार को चौसा प्रखंड मुख्यालय पर जिला अध्यक्ष श्रीकृष्णा चौबे के अध्यक्षता में चौसा के पीडीएस दुकानदारों द्वारा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. और सरकार के असहयोगात्मक रवैये के खिलाफ नारेबाजी की. दुकानदारों ने बताया कि पीडीएस दुकानदार अपनी आठ सूत्री मांग को लेकर सरकार के समक्ष अपनी व्यथा सुनाई गई. जिसमें उनका मानदेय भी शामिल है मगर, सरकार इस पर कोई संज्ञान नही ले रही. जिससे वे लोग आमरण अनशन पर चले गए. जब तक सरकार हमारी आवाज पर कोई संज्ञान नही लेती तबतक ये अनशन चलता रहेगा साथ ही आगामी दिनों में आंदोलन वृहद हो जाएगा. इस दौरान ओम प्रकाश राम, कमला चौधरी, हरि नाथ राम, बरमेश्वर राम, नंदकिशोर राम, ओम प्रकाश सिंह, संजय प्रसाद, संगीता देवी, कमला देवी, कलावती देवी आदि दुकानदार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version