Buxar News: आठ सूत्री मांगों को लेकर पीडीएस दुकानदारों ने अर्धनग्न होकर दिया धरना
सोमवार को प्रखंड प्रौद्योगिकी केंद्र परिसर स्थित अपनी आठ सूत्री मांग को लेकर डुमरांव प्रखंड व नगर के जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने अर्धनग्न होकर एक दिवसीय धरना दिया
डुमरांव
. सोमवार को प्रखंड प्रौद्योगिकी केंद्र परिसर स्थित अपनी आठ सूत्री मांग को लेकर डुमरांव प्रखंड व नगर के जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने अर्धनग्न होकर एक दिवसीय धरना दिया. जिसकी अध्यक्षता डीलर संघ के अनुमंडल अध्यक्ष भुटेश्वर सिंह व संचालन हरेंद्र पासवान ने की. एक दिवसीय धरना के दौरान सभी उपस्थित विक्रेताओं ने कहा कि 1 फरवरी से बिहार के सभी जन वितरण प्रणाली के विक्रेता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, जहां पटना के गर्दनी बाग में विगत 21 दिनों से विक्रेता अंबिका यादव भूख हड़ताल पर बैठे हैं, विक्रेताओं ने कहा कि उनकी स्वास्थ्य लगातार बिगड़ते जा रहा है. लेकिन सरकार के तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी. जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं ने अपनी आठ सूत्री मांगों को मांग करते हुए कहा कि सरकार विक्रेताओं को 30 हजार मानदेय और सरकारी सेवक घोषित करे तथा सप्ताहिक छुट्टी, अनुकंपा के उम्रसीमा समाप्त करें साथ ही क्विंटल 300 कमीशन व 2 जी मशीन के जगह 5 जी मशीन की व्यवस्था करे, इसके साथ ही स्टोर डिलेवरी से अनाज का वजन सही करने की मांग की. इस दौरान सभी विक्रेताओं ने अपने साथ पास मशीन को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी लौटाने गए थे. जिसे एमओ विजय शंकर तिवारी ने अश्वासन देते हुए वापस लौटा दिया. मौके पर पारस सिंह, कृष्णकांत, बसंत राय, मुकेश त्रिपाठी, लाल साहेब सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह, राजन कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, बैजनाथ यादव, देवमुनि राम, रामनिवास राम सहित प्रखंड व नगर के सभी जन प्रणाली विक्रेता उपस्थित थे. वहीं ब्रह्मपुर में पटना में भूख हड़ताल पर बैठे जनवितरण दुकानदार के समर्थन में ब्रह्मपुर प्रखंड के जनवितरण दुकानदारों ने अपना पांस मशीन को प्रखंड कार्यालय में जमा करने पहुंचे. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष बिरेंद्र पांडेय, हिरालाल वर्मा, सिकंदर यादव, किरन कुमारी, राघवेन्द्र सिंह, अजय कुमार सहित अन्य राशन विक्रेता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है