बीबीगंज मुहल्ले में जलनिकासी नहीं होने से नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं लोग

नगर का ज्यादातर वार्ड बारिश होने के साथ ही समस्याओं से घिर गया है. सबसे अधिक जल जमाव की स्थिति सभी वार्डों में कायम हो गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 10:02 PM

फाइल-8-

-जल जमाव की समस्या से प्रभावित है दो हजार से ज्यादा की आबादी, नप से लोग नाउम्मीद

फोटो-8-घरों के चारो तरफ लगा जल जमाव

फोटो-9-घर जाने के लिए बना चाचर का रास्ता

फोटो-10- आईटीआई के पास खोदा गया नाला

बक्सर. नगर का ज्यादातर वार्ड बारिश होने के साथ ही समस्याओं से घिर गया है. सबसे अधिक जल जमाव की स्थिति सभी वार्डों में कायम हो गई है. इस बीच नगर के बीबीगंज मुहल्ले में जल जमाव के कारण लोगों का जन जीवन प्रभावित हो गया है. जल जमाव के कारण लोगों का बाहर निकलना भी मुश्किल काम हो गया है. विशेष आवश्यकता पड़ने पर ही लोग पानी से होकर अपने घरों से निकल रहे है. वहीं नगर परिषद ने बीबीगंज से पानी निकालने के लिए आईटीआई परिसर के पास जेसीबी से कच्ची नाली का निर्माण कराया गया है. जिससे फायदा नहीं मिल पा रहा है. यह समस्या अब अक्टूबर तक लोगों को झेलनी पड़ेगी. वहीं निवास करने वाले लोगों की स्थिति बद से बदतर हो गई है. पूर्व में पंचायत का मुहल्ला रहा बीबीगंज अब बक्सर नगर परिषद का हिस्सा बन गया है. इससे लोगों में विकास की संभावना जताया था. लेकिन विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ है. जिसके कारण लोगों की समस्या बदतर बनी हुई है. प्रतिवर्ष पानी के बीच रहने वाले निवासियों को नगर परिषद से जल जमाव की समस्या से निजात मिलने की संभावना जताई जा रही है. लेकिन फिलहाल बारिश के शुरूआत के साथ ही बीबीगंज के लोगों की परेशानी बढ गई है. उनके घर अभी से ही जल जमाव के बीच कायम हो गया है. नगर परिषद में शामिल होने के बाद भी लोगों को जल निकासी की समस्या से निजात मिलता नहीं दिख रहा है. जिसके कारण ही मॉनसून के पहले बारिश में ही घरों के चारों तरफ पानी भर गया है. जल जमाव के कारण अगले छह माह तक बीबीगंज के लोग परेशान रहेंगे. लोगों ने अधिकारियों के साथ जन प्रतिनिधियों का दरवाजा खटखटाया पर अबतक कोई स्थायी निदान नहीं निकल पाया है. अस्थायी निदान भी दम तोड रहा है. जिसके कारण एक बार फिर जल जमाव हो गया है. जिसके कारण मुहल्ले के लोग जलालत की जींदगी जीने को मजबूर है. कई घरों में काफी खर्च का चाचर का रास्ता बनाया गया है. जिससे वे अपने घरों तक पानी में बिना प्रवेश किये पहुंच सके.

धूप के साथ आसपास में फैलने लगा सडांध एवं बदबू

जल जमाव होने व धूप होने के कारण अब सडांध एवं बदबू भी फैलने लगा है. जिससे लोगों में बीमारी फैलने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है. इससे लोगों में विभिन्न खतरनाक जलीय जीवों से भी भय का माहौल कायम बना हुआ है. लोगों ने बताया कि अभी पानी कुछ कम है. बारिश के दिनों में केके मंडल महिला महाविद्यालय तक पानी लग जाता है. इससे नीचले भाग में स्थित घर पूरी तरह पानी से अगले छह माह तक घिरे रहेंगे. अपने घरों तक घुटने भर पानी में प्रवेश कर आना जाना पड़ता है. सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को विद्यालय जाने के दौरान होती है.

नहीं है जल निकासी की व्यवस्था

सदर अस्पताल से नया बाजार एवं जेल रोड तक बीबीगंज मुहल्ला फैला हुआ है. जिसकी आबादी 2 हजार से भी ज्यादा है. जहां के लोग बारिश होने के साथ ही लगभग छ: माह तक जल जमाव के बीच रहने को मजबूर रहते है. जहां से जल निकासी की कोई सुविधा नहीं है. तीन तरफ से सड़क एवं एक तरफ से जेल की चाहरदीवारी से घिरा हुआ है. जिसके कारण जल निकासी नहीं हो पा रहा है. वहीं प्रशासनिक स्तर पर बक्सर चौसा सड़क के किनारे छोटे नाली के माध्यम से जल निकासी की व्यवस्था की गई थी. जो लगभग अपना अस्तित्व खो दिया है. जिससे पानी निकलना कठिन है. वहीं चाचर के बने रास्ता से कई घरों में आना जाना हो रहा है. जिससे पानी के कारण उनको अपने घरों में आने जाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा.

बढ़ा है कीड़े मकोड़े का प्रकोप

जल जमाव वाले भागों में बड़ी-बड़ी झाडियां एवं घास उगने लगे है. जिससे मच्छरों एवं अन्य छोटे कीट पतंगों का प्रभाव बढ़ गया है. वहीं तेज धूप व उमस भरी गर्मी के कारण घास पानी मे सड़कर बदबू शुरू कर दिया है. जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. गंभीर बीमारी के भय से लोग भयभीत है.

कहते है कार्यपालक पदाधिकारी

पानी निकासी को लेकर सभी वार्डों में व्यवस्था किया जा रहा है. आईटीआई के पास अस्थायी नाली का निर्माण कराया गया है. जिससे पानी का निकास हो सके. आशुतोष कुमार गुप्ता कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version