Buxar News: इटाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग पर लोगों को नहीं मिल रही है जाम से मुक्ति

Buxar News: नगर के बहुप्रतीक्षित इटाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग पर अभी भी लोगों को जाम से राहत नहीं मिली है. जबकि जाम से राहत के लिए रेलवे फुट व लाइट वाहन ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा हो गया है

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 10:07 PM

बक्सर.

नगर के बहुप्रतीक्षित इटाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग पर अभी भी लोगों को जाम से राहत नहीं मिली है. जबकि जाम से राहत के लिए रेलवे फुट व लाइट वाहन ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. जिसपर संचालन भी शुरू है. इसके बावजूद अपेक्षाकृत लोगों को जाम के झाम से प्रतिदिन जुझना पड़ रहा है. इस समस्या के निदान को लेकर बहुप्रतीक्षित रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य अभी भी अधूरा होने के कारण लोगों की परेशानी कायम है.इस जाम के कारण आम लोगों के साथ ही विद्यालय के वाहन भी काफी प्रभावित है. जिससे बच्चों को जाम के कारण विद्यालय जाने व विद्यालय से छुट्टी के बाद घर पहुंचने में काफी समय लगता है. रेलवे क्रॉसिंग ज्यादातर समय बंद होने से परेशानी कायम है. क्रॉसिंग खुलने के बाद सभी वाहनों के पार होने के पहले ही दुबारा रेलवे क्रॉसिंग बंद हो जाता है. जिसके कारण वाहनों को घंटो क्रॉसिंग को पार करने में समय लग जाता है. जिसके कारण नगर वासियों के लिए समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है. ज्ञात हो कि इटाढी रोड में ही ज्यादातर बड़े विद्यालय संचालित हो रहे है. जिनके एक साथ काफी संख्या में बसें सड़क पर निकलती है तो समस्या उस समय काफी बढ जाता है. ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य हुआ धीमा इटाढ़ी रेलवे क्राॅसिंग पर ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य काफी धीमा हो गया है. रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य अभी भी पूरा नहीं हो सका है. दोनों छोर से संपर्क पथ से अभी जुड़ नहीं पाया है. इसके साथ ही नगर की ओर संपर्क पथ का निर्माण कार्य भी अभी अधूरा है. जिसके कारण अभी भी नगर वासियों को जाम से मुक्ति मिलती नहीं दिख रही है. लेकिन निर्धारित समय से निर्माण कार्य पूरा नहीं होने के कारण क्रॉसिंग पर जाम की समस्या पूर्व की भांति अभी भी कायम है. घंटो लोगों को जाम की समस्या से दो चार होना पडता है. ज्ञात हो कि पुल की आधार शिला रखने के दौरान विद्यालयों के बच्चों ने पहुंच तत्कालीन सांसद अश्विनी चौबे का आभार जताया था. लेकिन बच्चों को जाम से कोई राहत अबतक नहीं मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version