मतदान के बाद अब हार-जीत के गुणा-भाग में जुटे लोग
बक्सर लोक सभा में 14 प्रत्याशी के भाग्य शनिवार को ही इवीएम मशीन में कैद हो गया .मतदान के बीते दिन रविवार को प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ जीत को लेकर गुणा-भाग करने में जुट गये हैं
बक्सर . बक्सर लोक सभा में 14 प्रत्याशी के भाग्य शनिवार को ही इवीएम मशीन में कैद हो गया .मतदान के बीते दिन रविवार को प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ जीत को लेकर गुणा-भाग करने में जुट गये हैं . प्रत्याशी के समर्थक अपने-अपने नेता की जीत का दावा कर रहे है तो कम मतदान प्रतिशत को अपने-अपने पक्ष में बताने की होड़ सी लग गयी है. नेता भी चाय की चुस्की लेते हुए कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेते रहे. चुनाव प्रचार की भागदौड़ व थकान के बाद रविवार का दिन प्रत्याशियों के लिए थोड़ा आरामदायक रहा.लंबे अंतराल के बाद उन्होंने घर पर चाय-नाश्ता लिया और फिर परिवार के साथ खाना खाया. इसके बाद समर्थकों के साथ बैठक की. इस दौरान हर समर्थक प्रत्याशियों को जीत और प्रतिद्वंद्वियों की हार के मायने बताते रहे. बक्सर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी ने परिवार के साथ समय बिताया और समर्थकों से चर्चा करते रहे. समर्थक जीत का दावा करते दिखाई दिए.उनकी दलील थी अधिक वोटिंग उनके पक्ष में है. हर कोई अपने एरिया के बूथों पर पड़े वोटों का विश्लेषण करता रहा. उन्हें आंकड़ों का खेल समझाते रहे. बक्सर लोकसभा के राजद प्रत्याशी सुधाकर सिंह के कार्यालय में लोगों का आना-जाना लगा रहा. हमारे वोटर घर से बाहर निकले जबकि अन्य दलों के समर्थकों ने वोट ही नहीं किया. बहुजन समाज पार्टी के अनिल कुमार ने अपने स्थित कार्यालय पर मौजूद रहे. यहां सुबह से ही कार्यकर्ता पहुंचना शुरू हो गए. कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने गांवों के बूथों पर डाले गए वोट व उनके पक्ष व विरोध में पड़े अनुमानित वोट की जानकारी देते हुए जीत के दावे की. कुछ ने तो उनकी रैली और प्रचार का आधार बताकर आगे होने का हवाला दिया. निर्दलीय प्रत्याशी आनंद मिश्रा के कार्यालय पर उनके समर्थक जोड़ घटाव में जुटे रहे . उनके समर्थकों का कहना है कि हम सभी के साथ युवाओं का वोट अधिक संख्या में मिला है. जनसंपर्क का अधिक से अधिक लाभ मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है