गोलंबर पर प्रतिदिन जाम की समस्या से लोग परेशान
एक बार फिर गोलंबर से एनएच-922 पर जाम की समस्या इन दिनों शुरू हो गई है
बक्सर. एक बार फिर गोलंबर से एनएच-922 पर जाम की समस्या इन दिनों शुरू हो गई है. पिछले तीन दिनों से प्रतिदिन गोलंबर से एनएच पर 3 से 6 किलोमीटर तक लंबी लाइन लग रही है. भरौली गोलंबर पर ट्रकों व वाहनों की जाम का असर जिले के गोलंबर टर्निंग प्वाइंट के साथ ही एनएच-922 पर स्पष्ट रूप से दिख रहा है. जिसके कारण नगर में आवागमन पूरी तरह अहले सुबह में ही सोमवार को प्रभावित हो गया. दिन की गति बढ़ने के साथ ही जाम की समस्या कम होती गई. दोपहर के बाद जाम की समस्या से लोगों को निजात मिली. जिसके बाद अपेक्षाकृत जाम की समस्या कम हो गयी. वहीं भरौली में जाम लगने के कारण वीर कुंवर सिंह गंगा सेतु से होते हुए बक्सर गोलंबर एवं पटना-बक्सर एनएच-922 फोर लेन पर चुरामनपुर तक जाम लग गया. जिसके कारण गोलंबर पर आवागमन प्रभावित हो गया. गोलंबर पर चारों दिशाओं से वाहनों के आने व जाने के कारण जाम की स्थिति कामय हो गयी. जाम के कारण गोलंबर टर्निंग प्वाइंट पर सुबह में विद्यालयों के बसों के आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं एनएच किनारे स्थित नीजी विद्यालय के कर्मी एनएच पर डंडे के सहारे विद्यालय के वाहनों को पार कराने के लिए तैनात दिखे. जिससे विद्यालय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले स्थानों पर इन ट्रकों को खड़ा होने से राेका जा सके. जिससे विद्यालय के बस पार हो सके. वहीं विद्यालय के सभी बस बक्सर पटना रॉग साइड से सचालित हुई. जिससे कि वह रांग साइड से सीधे बने क्रॉसिंग पर पहुंंच सके. जहां विद्यालय के कर्मी विद्यालय के बसों को पार कराने के लिए तैनात दिखे. जिसके कारण विद्यालय के बसों का संचालन प्रभावित होते हुए रांग साइड से होते रहा. एनएच पर रविवार को देर रात जाम लग गय जो साेमवार को सुबह में ही गंभीर हो गया था. सुबह में ही लगभग तीन किलोमीटर लंबी लाइन बालू लदे बड़े वाहनों की लग गयी. जिसके कारण गोलंबर से गुजरने वाले नगर में जाने व आने वाले, बक्सर नगर में प्रवेश करने वाले, नगर से यूपी जाने वाले वाहनों के संचालन मे परेशानी का सामना करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है