Buxar News: सुबह में ही लगा डेढ़ किमी लंबा जाम मॉर्निंग वॉक भी नहीं कर सके लोग
शहर के जेल-पइन रोड में शनिवार की अहले सुबह छह बजे ही ट्रकों का जाम लग गया. यह जाम जाम गोलंबर तक तकरीबन डेड़ किमी लंबा रहा.
बक्सर. शहर के जेल-पइन रोड में शनिवार की अहले सुबह छह बजे ही ट्रकों का जाम लग गया. यह जाम जाम गोलंबर तक तकरीबन डेड़ किमी लंबा रहा. जिस कारण सुबह में मॉर्निंग वाक करने वालों की परेशानी बढ़ गयी. जेल-पइन रोड में डीएवी स्कूल से लेकर बाइपास रोड में ट्रकों की लंबी लाइन लगा था.
जेल पइन रोड से लेकर बाइपास तक ट्रकों की लगी रही कतार
जाम के कारण ज्योति चौक के पास लोगों को परेशानियों से जुझना पड़ा. जाम के कारण आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. लोग प्रतिदिन की भांति शनिवार को भी जाम की झाम के साथ दिन की शुरूआत जेल-पइन रोड से की. वहीं गोलंबर पर पार करने के लिए उन्हें टर्निंग प्वाइंट पर खाली होने का इंतजार करना पड़ा. गोलंबर के आस-पास रहने वाले लोगों एवं व्यवसायियों को वाहनों की इस जाम के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं गोलंबर टर्निंग प्वाइंट पर जाम के कारण कारण बक्सर पटना एनएच-922 फोर लेन पर समस्या बढ़ती जा रही है. इसके साथ ही नगर के अहिरौली मोड़ व अर्जुनपुर मोड के पास बने सड़क क्रॉसिंग पर पार करने के लिए बक्सर पटना लेन से पहुंच रहे है. जिससे जाम में और भी वृद्धि हो रही है. जिसके कारण नगर से गोलंबर होकर विभिन्न जगहों की ओर जाने वाले वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं ट्रैफिक विभाग के जवान कहीं भी जाम हटवाते नहीं दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है