Buxar News: कल्पना पटवारी के गानों से झूमे लोग
किला मैदान सोमवार को रंग-बिरंगे रौशनी से जगमग था. मौका था विश्वामित्र महोत्सव का

बक्सर
. किला मैदान सोमवार को रंग-बिरंगे रौशनी से जगमग था. मौका था विश्वामित्र महोत्सव का. इस मौके पर कला व युवा विभाग, बिहार तथा जिला प्रशासन बक्सर की संयुक्त तत्वावधान में आयोजित महर्षि विश्वामित्र महोत्सव का उद्घाटन जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल, जिला परिषद अध्यक्ष सरोजा देवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. अलग-अलग कलाकारों की टीम ने बक्सर के इतिहास से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की. श्रीराम विश्वामित्र थीम पर नृत्य करते कलाकारों ने सबका मन मोह लिया. वही कलाकारों ने श्री सीता राम विवाह, बिहार गौरव गाथा पर नृत्य पेश की. कलाकारों ने छठ पर्व से जुड़े नृत्य भी प्रस्तुत की. यंग स्टार डांस अकेडमी द्वारा विश्वामित्र थीम पर नृत्य नाटिका. मगध संगीत संस्था पटना द्वारा कजरी लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया. अप्सरा आर्ट एसंड कल्चर द्वारा बिहार गौरव गाथा पर नृत्य नाटिका का प्रदर्शन किया गया. अप्सरा आर्ट एंड कल्चर द्वारा समूह नृत्य की प्रस्तुति दी गयी. वही कार्यक्रम में लोकल कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति दी. जिसमें गुड्डू पाठक, श्रेयांस श्रीवास्तव, पूनम यादव, शिवम, दीपक विश्वकर्मा, रौनक रतन शामिल थे. वही कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची सुप्रसिद्ध गायिका कल्पना पटवारी ने अपने गीतों से किला मैदान की शाम को सुरमयी बना दिया. अपनी गीतोें से दर्शकों को खूब झुमाया. उनके सुरों का जादू दर्शकों के सिर पर चढ़कर बोला. उन्होंने एक से बढ़कर एक लोक संस्कृति व लोक गीतों से लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है