धनसोई को प्रखंड बनाने को लेकर सड़क पर उतरे लोग
ढाई दशक से अधिक समय से प्रतीक्षा कर रही जनता का मन अब सरकार के खिलाफ हो गया है
22 अगस्त- फोटो-4- सड़क पर प्रदर्शन करते लोग धनसोई. ढाई दशक से अधिक समय से प्रतीक्षा कर रही जनता का मन अब सरकार के खिलाफ हो गया है. सत्ता के शीर्ष पर बैठे हुए मुखिया ने अपनी दी हुई जुबान को झूठा साबित कर दिया. जिससे परेशान होकर दर्जनों गांवों के ग्रामीणों ने धनसोई को अब हर हाल में प्रखंड बनवाने का निश्चय कर लिया है. इसी क्रम में गुरुवार को धनसोई प्रखंड बनाओ संघर्ष मोर्चा ने पूरे बाजार में जुलूस निकाल कर लोगों को जागरूक कर हस्ताक्षर अभियान चलाया .जुलूस के बाद जंगलिया बाबा आश्रम पर सभा किया गया.जिसमे दर्जनों वक्ताओं ने राजपुर जाने में होने वाली परेशानी और कष्ट को बताया. धर्मेंद्र प्रसाद ने कहा कि 1995 से लेकर 2020 के विधानसभा चुनावों में राजनेताओं द्वारा इस क्षेत्र की भोली भाली जनता को झूठा दिलासा देकर सभी पार्टियों ने ठगने का कार्य किया है.आज सभी एकत्रित जनता से यही प्रार्थना है कि जाति और पार्टी से ऊपर उठकर अपने गांव समाज की विकास के लिए लड़ाई लड़नी पड़ेगी. तब जाकर सरकार से अपना हक मिलेगा.पूर्व सरपंच मकरध्वज चौधरी ने कहा कि प्रखंड नही बनने से धनसोई समेत इससे जुड़े पचासों गावों का विकास नहीं हो पाया हैं. राजपुर जाने पर अधिकारी गायब रहते है. जनता की परेशानी को समझने वाला कोई अधिकारी नही हैं. हैरान और परेशान जनता रोड पर उतरकर अपना हक और अपने हिस्से का विकास के लिए सरकार से आर पार करने को तैयार हैं. अन्य वक्ताओं ने भी धनसोई को शीघ्र प्रखंड बनाने की मांग किया. मौके पर वैभव यादव, मनोज प्रसाद, रामप्रवेश शर्मा, मुन्ना कुमार, समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है