बीस साल बाद जल्द ही कवलदह पार्क में लोग नौका विहार का ले सकेंगे आनंद

तकरीबन बीस साल बाद शहर के लोगों को अब जल्द ही नौका विहार करने का भी मौका मिलेगा. लोग अपने परिवार के साथ नौका विहार का आनंद अपने शहर में ही ले सकेंगे

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 9:44 PM

बक्सर. तकरीबन बीस साल बाद शहर के लोगों को अब जल्द ही नौका विहार करने का भी मौका मिलेगा. लोग अपने परिवार के साथ नौका विहार का आनंद अपने शहर में ही ले सकेंगे. नगर के स्टेशन रोड स्थित कवलदह सरोवर पार्क को वन विभाग इको टूरिज्म के नक्शे पर लाने के लिए काम कर रहा है. कुछ माह पहले ही सरोवर के जीर्णोद्धार का काम पूरा करके आम जनता के लिए वन विभाग के द्वारा खोल दिया गया. इस पार्क को उच्चस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित पार्क बनाया गया है. जहां लोगों को ओपेन जिम और बच्चों को झूला की सुविधा भी उपलब्ध कराया गया है. कवलदह सरोवरपार्क में रंग-बिरंगी बत्तियां भी लगायी गयी है, और पार्क के चार दिवारों तरह – तरह के सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है जो पार्क के सौंदर्यीकरण में चार चांद लगा रहा है. अब कुछ ही दिन में शहर के लोग कवलदह पार्क में ही नवका का भी आंनद ले सकेगे. शहर के लोगों को नगर के बीचो-बीच हरियाली व स्वच्छता के साथ पार्क की बेहतर सुविधा का लाभ मिल रही है . इसको ध्यान में रख वन विभाग शीघ्र ही इस तालाब में नौका विहार यानि बोटिंग भी शुरू कराने वाला है. वही सुरक्षा के दृष्टिकोण से पार्क में कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं साथ ही साथ सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था की गयी है. ताकि किसी तरह कि दुर्घटना न हो सके. पार्क के साफ-सफाई पर भी पार्क इंचार्ज व वनरझी के द्वारा लगातार मॉनिटरिंग किया जा रहा है ताकि पार्क में आने जाने वाले लोग को किसी प्रकार का कठिनाई का सामना न करना पडे. वन विभाग के रेंजर शिवनंदन चौधरी का कहना है कि पार्क का जीर्णोद्धार कार्य पूरा करने के बाद शहर और नगरवासियों के लिए खोल गया है.और कुछ ही दिन में अब पार्क के अंदर नवका का शहर वासियों ले सकते हैं. वहीं नगर परिषद के कुल आठ पार्कों को वन विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है. जिसके बाद वन विभाग ने इन पार्कों का सौंदर्यीकरण का कार्य इस वित्तीय वर्ष में शुरू कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version