बच्चों को हाथ धुलाई व व्यक्तिगत स्वच्छता की दी गयी जानकारी

अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग बिहार के निर्देश के आलोक में सभी प्रारंभिक विद्यालयों में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन करने का निर्देश प्राप्त है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 10:05 PM

डुमरांव. अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग बिहार के निर्देश के आलोक में सभी प्रारंभिक विद्यालयों में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन करने का निर्देश प्राप्त है. प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षक-अभिभावक का आयोजन किया गया. उर्दू प्राथमिक विद्यालय सरैया में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी एवं बाल संसद बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें प्रधानाध्यापक इंद्रेश कुमार मिश्रा द्वारा सभी अभिभावकों को पठन-पाठन, मिशन दक्ष, नामांकन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं अन्य बिंदुओं पर चर्चा किया गया, साथ ही साथ अभिभावकों से भी फीडबैक लिया गया. फोकल शिक्षक तबरेज आलम द्वारा मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत सुरक्षित शनिवार के वार्षिक सारणी के अनुसार जुलाई माह के प्रथम शनिवार को हाथ धुलाई, व्यक्तिगत स्वच्छता, आसपास के साफ-सफाई, कचरा प्रबंधन आदि की जानकारी दिया गया. शिक्षक रविरंजन भारती व शिक्षा सेवक मोहम्मद रहमतुल्ला द्वारा बच्चों को इन विषयों पर गतिविधि कराया गया. फोकल शिक्षक तबरेज आलम द्वारा मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत सुरक्षित शनिवार के वार्षिक सारणी के अनुसार जुलाई माह के प्रथम शनिवार को हाथ धुलाई, व्यक्तिगत स्वच्छता, आसपास के साफ-सफाई, कचरा प्रबंधन आदि की जानकारी दिया गया. शिक्षक रविरंजन भारती व शिक्षा सेवक मोहम्मद रहमतुल्ला द्वारा बच्चों को इन विषयों पर गतिविधि कराया गया.गोष्ठी में हेमंत कुमार, नागेंद्र सिंह, मुन्ना सिंह, कन्हैया सिंह, सुरेश सिंह, धनवंती देवी, रंजन कुमार, अरविंद कुमार, श्रीनिवास सिंह आदि शामिल रहें. साथ ही बाल संसद के छात्र-छात्राओं में आयुष, सलोनी, मधु, डिंपल, कार्तिक, प्रियांशु मौर्य, अमृता, अर्चना, मधु, डिम्पल, आरुषि आदि शामिल रहें. वहीं दूसरी तरफ प्लस टू राज हाइस्कूल में एचएम अनुराग मिश्रा के देखरेख में अभिभावक गोष्ठी आयोजित हुआ. मौके वरिष्ठ शिक्षक संतोष कुमार उपाध्याय, रीना सिंह, बृजेश कुमार चौबे, डॉ संजय रंजन सिन्हा, अभ्यानंद प्रजापति, डॉ कविता कुमारी, परमजीत राम, उपेंद्र कुमार, तेज प्रताप सिंह, नफीस नाज, कुमारी सुमन, कुमारी श्वेता, रमाकांत तिवारी आदि ने अपनी अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version