बाहर से आने वाले व्यक्ति बक्सर के अस्थायी आश्रय सेंटर में ही रहेंगे

बक्सर : अब से बाहर से आये हुए व्यक्ति अपने-अपने जिलों में नहीं जायेंगे. बल्कि बक्सर के अस्थायी आश्रय सेंटर में ही रहेंगे. ऐसे लोगों के लिए जिला प्रशासन ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय कृतपुरा, बिहार पब्लिक स्कूल, फाउंडेशन स्कूल, डीएवी सीनियर, केके मंडल महिला महाविद्यालय तथा सेंट मैरी स्कूल को अस्थायी आवास स्थल बनाया जायेगा. […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2020 8:05 AM

बक्सर : अब से बाहर से आये हुए व्यक्ति अपने-अपने जिलों में नहीं जायेंगे. बल्कि बक्सर के अस्थायी आश्रय सेंटर में ही रहेंगे. ऐसे लोगों के लिए जिला प्रशासन ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय कृतपुरा, बिहार पब्लिक स्कूल, फाउंडेशन स्कूल, डीएवी सीनियर, केके मंडल महिला महाविद्यालय तथा सेंट मैरी स्कूल को अस्थायी आवास स्थल बनाया जायेगा. सबसे पहले बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों को बिहार पब्लिक स्कूल भेजा जायेगा, उसके उपरांत जगह के आधार पर उक्त विद्यालयों में रखा जायेगा.

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा थानाध्यक्ष बाहर से आने वाले लोगों की ट्रैकिंग करेंगे तथा अपने अपने प्रखंड में पूर्व से चयनित आश्रय स्थलों को भी एक्टिवेट करेंगे. इसके लिए प्रत्येक दस व्यक्तियों पर एक सरकारी कर्मी को लगाया गया है उन सभी कर्मियों को अपनी अपनी पंचायत के ही क्वॉरंटीन सेंटर से संबंधित किया जाना है.

Next Article

Exit mobile version