Buxar News: खड़े ट्रक में पिकअप ने मारी टक्कर, दो की मौत

Buxar News: सोनवर्षा थाना के एनएच-319 पर कडसर ओवरब्रिज के पास एक पिकअप में खड़े ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया. धक्का इतना जबरदस्त था कि पिकअप के परखच्चे उड़ गये.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 9:46 PM

नावानगर . सोनवर्षा थाना के एनएच-319 पर कडसर ओवरब्रिज के पास एक पिकअप में खड़े ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया. धक्का इतना जबरदस्त था कि पिकअप के परखच्चे उड़ गये. साथ ही पिकअप में बैठे दो लोगो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

पिकअप पर लदी 15 बकरियों की गयी जान, चालक गंभीर रूप से जख्मी

घटना में पिकअप चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वही पिकअप में लदी लगभग 15 बकरियों की भी मौत हो गयी. मृतक रोहतास जिला के दिनारा थाना के स्थानीय गांव निवासी हुसैन बिसाती और नसीम उर्फ छोटू बताये जा रहे हैं. घटना सोमवार की देर रात की है. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को अस्पताल भेजवाते हुए दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बक्सर भेज दिया. इसकी पुष्टि करते हुए सोनवर्षा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि एक पिकअप ने खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिया. जिसमें दो लोगो की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. दोनों बकरी के व्यापरी थे. पिकअप दिनारा से जगदीशपुर की तरफ जा रहा था.चंदा गांव के पास फोरलेन पर ट्रक की टक्कर से ऑटो चालक जख्मी

डुमरांव नया भोजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदा गांव के समीप एनएच 922 फोरलेन पर एक ट्रक तथा ऑटों में टक्कर हो गयी. जिसमें ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, तो दूसरी तरफ चालक को भी गंभीर चोटें आयी है. घटना मंगलवार की अहले सुबह का बताया जाता है. जख्मी ऑटो चालक की पहचान सिमरी थाना क्षेत्र के खंधरा पांडेयपुर गांव निवासी 30 वर्षीय प्रिंस दूबे के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते चिलहरी पंचायत के वार्ड छह स्थित चंदा गांव के वार्ड सदस्य धनजी यादव, राहुल कुमार, चंदन कुमार, विकास कुमार, मंजी यादव, प्रेमशंकर यादव आदि मिलकर जख्मी चालक को सड़क से उठा इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर पहुंचाए तथा पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. मिली जानकारी के अनुसार प्रिंस दुबे सीएनजी वाला ऑटो चलाता है. वह सुबह अपने गांव से दलसागर पंप पर अपने वाहन के सीएनजी सिलेंडर का रिफिल कराने जा रहा था. माना जा रहा है कि कोहरे के कारण यह दुर्घटना हुई है. वही इस घटना की जानकारी मिलते ही नया भोजपुर थाने की पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. जानकारों का कहना है कि प्राथमिक इलाज के बाद जख्मी ऑटो चालक की हालत स्थिर बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version