13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस लिखी बाइक सवार अपराधियों ने पिकअप चालक पर चलायी गोली, घायल

बक्सर-पटना एनएच 922 पर दलसागर के समीप बुधवार की अपराह्न तीन बजे के करीब पुलिस लिखी बाइक पर सवार होकर आये तीन अपराधियों ने एक पिकअप चालक पर फायरिंग करना शुरू कर दी.

बक्सर.

बक्सर-पटना एनएच 922 पर दलसागर के समीप बुधवार की अपराह्न तीन बजे के करीब पुलिस लिखी बाइक पर सवार होकर आये तीन अपराधियों ने एक पिकअप चालक पर फायरिंग करना शुरू कर दी. पिकअप चालक फायरिंग होते ही अपने वाहन को बचाने के दौरान डिवाइडर से टकरा गया. इसके बाद रोड पर अफरातफरी मच गया. आस पास के लोगों ने फायरिंग की आवाज सुनते ही मौके पर पहुंचकर तीनों अपराधियों की पकड़कर धुनायी की. हालांकि एक अपराधी भागने में सफल रहा. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना और औद्योगिक थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. अपराधी पिकअप चालक से 70 हजार रुपये लूटने के लिए गोली चलायी थी. मौके से पुलिस ने एक मैगजीन और दो खोखा बरामद की है. गोली चलाने वाले मुख्य आरोपी को नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. वहीं मौके से धराये दो अपराधियों को पुलिस ने सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. हालांकि खबर लिखे जाने तक औद्योगिक थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने घटना की पूरी जानकारी देने से आनाकानी करते रहे. जबकि उस पिस्टल की बरामदगी करने में जुटी है. जिससे गोली चलायी गयी. मिली जानकारी के अनुसार छोटकी कुल्हड़िया का दीपक यादव पेशे से पिकअप चालक है. वह बुधवार को चौसा पशु मेला गया था. वहां से वे तकरीबन 70 हजार रुपये लेकर अपने गांव लौट रहे थे. जैसे ही वह औद्योगिक थाना से कुछ दूर दलसागर पहुंचे कि तीन लोग एक पुलिस लिखी बाइक पर सवार होकर आये और पिकअप को रोकने का प्रयास किया. अपराधियों ने जब देखा कि पिकअप चालक नहीं रोक रहा है तो चालक को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. इस दौरान पिकअप चालक ने अपराधियों को चकमा देते हुए पिकअप लेकर भागने लगा. मगर इस दौरान पिकअप असंतुलित होकर डिवाइडर से जा टकरायी और बाइक सहित अपराधी सड़क पर गिर गये. इसके बाद मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने दो अपराधियों को पकड़ लिया. जबकि एक भागने में सफल रहा. जिसे नगर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. तीन अपराधियों में कृष्णा, हिमांशु, मन्न उर्फ सुनील यादव बताये जा रहे है. जिसकी पहचान करने में पुलिस जुटी है. इस संबंध में सदर एसडीपीओ धीरज कुमार से संपर्क किया गया मगर उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें