डीएवी के सामने ध्वस्त हुई जेल-पइन रोड में फंसा पिकअप

नगर के स्टेशन रोड से चौसा रोड को जाेड़ने वाली जेल पइन रोड निर्माण कार्य पूरा नहीं होने के पहले ही डीएवी स्कूल के सामने ध्वस्त हो गयी है़

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 9:29 PM

बक्सर. नगर के स्टेशन रोड से चौसा रोड को जाेड़ने वाली जेल पइन रोड निर्माण कार्य पूरा नहीं होने के पहले ही डीएवी स्कूल के सामने ध्वस्त हो गयी है़ जिस हमेशा दुर्घटना होने की आंशका बनी रहती है़. शुक्रवार की अहले सुबह डीएवी स्कूल के सामने जेल-पइन रोड का निर्माणधीन नाला के समीप रोड ध्वस्त हो जाने के कारण एक पिकअप फंस गया. जिस कारण कुछ समय के लिए वाहनों का आवागमन प्रभावित हो गया. इस रोड से सुबह में स्कूली बसों के परिचालन पर भी असर पड़ा. टूटे नाला के कारण सड़क पर फर्राटे भरने वाले वाहनों के लिए जोखिमभरा है. जबकि इस सड़क से अभी बड़े वाहनों का संचालन ही शुरू नहीं हुआ है. वहीं कई जगहों पर अभी नाला निर्माण का कार्य भी पूरा नहीं हो सका है. नाला निर्माण कार्य पूरा नहीं होने के कारण शहर के चार वार्डों के बारिश की पानी की समस्या भी उत्पन्न हो गया है. लिहाजा जेल पइन रोड में बन रही सड़क पर सवाल उठने लगे है. स्टेशन रोड से जेल पइन रोड में प्रवेश स्थल पर बनी पुलिया आधी से अधिक टूट गई है. जिससे इस रोड से होकर आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. घटिया निर्माण के कारण सड़क पूरी होने से पहले ही टूटने लगी है. बन रहा है 1.5 किलोमीटर लंबी जेल पइन रोड

नगर का महत्वपूर्ण जेल पइन रोड का निर्माण पिछले अगस्त माह से चल रहा है. यह 1.5 किलोमीटर लंबी जेल पइन रोड पिछले 10 माह से तैयार नहीं हो सका है. स्टेशन रोड से बक्सर चौसा रोड तक 1.5 किलोमीटर लंबी सडक का निर्माण कार्य 14 करोड राशि से चौडीकरण के साथ कराया जा रहा है. निर्माण कार्य 8 मार्च तक ही पूरा करा लेना था. जहां निर्माण कार्य शुरू है. कार्य काफी धीमी गति से हो रहा है. जिसके कारण 10 महिने में डेढ़ किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य भी पूरा नहीं हो सका है. निर्माण कार्य के पूरा होने के पूर्व ही सड़क के मुहाने पर बनी पुलिस सड़क निर्माण की गुणवत्ता का पोल खोल रहा है. ऐसी पुलिया कार्य एजेंसी द्धारा सड़क में कइ जगहों पर किया गया है. जिसके गुणवत्ता पर भी सवाल उठने लगे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version