गिरफ्तार होने वाले अपराधियों को भेजा गया जेल
पुत्र गिरफ्तार व पिता फरार
अपराध की किसी घटना में एक साथ पिता व पुत्र के शामिल होने के कम ही वाकया मिलते हैं.लेकिन इस घटना की खास बात यह है कि इसमें रितेश कुमार के अलावा उसका पिता व घटना का सरगना ददन चौधरी भी शामिल था. जो फरार होने में कामयाब हो गया. इसकी जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि ददन चौधरी का आपराधिक रिकार्ड रहा है और वह अधेड़ वय के होने के बावजूद काफी शातिर है.बैंक से पैसा की निकासी कर घर लौट रहा था पीड़ित
लूट की यह वारदात सोमवार को दिनदहाड़े अपराह्न 3 बजे के करीब राजपुर थाना के बिजौली निवासी राज कुमार गुप्ता के साथ हुई. भारतीय स्टेट बैंक के सरेंजा शाखा से 1.50 लाख रुपये की निकासी कर राज कुमार बाइक से अपने गांव लौट रहा था. उसी समय हेठुआ-बिजौली के बीच रास्ते में मठ के पास 02 अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार 05 अपराधी वहां पहुंच गए और उसे रोककर उसे साथ मारपीट किए तथा कट्टा का भय दिखाकर पूरा रकम व मोबाइल लूट लिए और हेठुआ-पिपराढ़ की ओर भाग निकले. इसी बीच ग्रामीणों द्वारा दो अपराधियों को पकड़ लिया गया. जबकि सूचना मिलते ही तुरंत सक्रिय हुई पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाकर बाइक सवार दो अपराधियों को दबोच लिया.टीम में शामिल पुलिसकर्मी
एसपी ने बताया कि सूचना मिलते ही सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई की गई. जिसमें पुलिस को यह सफलता मिली. टीम में राजपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार के अलावा उसी थाना में तैनात पुअनि भगवान राय, सहअनि अनिल कुमार व अनि अतुल कुमार समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है