13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों के पास से 50 हजार कैश, कट्टा और कारतूस बरामद

जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के हेठुआं-बिजौली के बीच एक दिन पूर्व हुए लूटकांड को अंतर जिला गिरोह के अपराधियों ने अंजाम दिया था

बक्सर. जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के हेठुआं-बिजौली के बीच एक दिन पूर्व हुए लूटकांड को अंतर जिला गिरोह के अपराधियों ने अंजाम दिया था. घटना के तुरंत बाद हथियार के साथ रंगे हाथों पकड़े गये चार लुटेरों से पूछताछ में यह खुलासा हुआ है. पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब कांड के सरगना को पकड़ने में पुलिस को सफलता नहीं मिली है. इस घटना में शामिल पांचों लुटेरे रोहतास जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अलग-अलग गांवों के रहने वाले हैं. पुलिस कार्यालय में मंगलवार को आयोजित प्रेसवार्ता में गिरफ्तार किये गये चारों अपराधियों को पत्रकारों के समक्ष पेश करते हुए पुलिस कप्तान ने यह जानकारी दिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट के 50 हजार रुपये कैश के साथ घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा व 6 कारतूस के अलावा दोनों बाइक बरामद कर लिए गए हैं. फरार चल रहा पांचवां अपराधी इस घटना का किंगपिन है. जिसकी शिनाख्त कर ली गई है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है.

गिरफ्तार होने वाले अपराधियों को भेजा गया जेल

गिरफ्तार होने वाले चारों अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. जिनमें रोहतास जिला के दिनारा थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर निवासी रितेश कुमार व उसी थाना के किसूनी गांव का रहने वाला आलोक कुमार उर्फ प्रितम के अलावा नोखा थाना के रघुनाथपुर निवासी सहवाग कुमार व डालमिया नगर के रवि कुमार यादव शामिल हैं. गिरफ्तार अपराधियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से कोर्ट के आदेश पर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

पुत्र गिरफ्तार व पिता फरार

अपराध की किसी घटना में एक साथ पिता व पुत्र के शामिल होने के कम ही वाकया मिलते हैं.लेकिन इस घटना की खास बात यह है कि इसमें रितेश कुमार के अलावा उसका पिता व घटना का सरगना ददन चौधरी भी शामिल था. जो फरार होने में कामयाब हो गया. इसकी जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि ददन चौधरी का आपराधिक रिकार्ड रहा है और वह अधेड़ वय के होने के बावजूद काफी शातिर है.

बैंक से पैसा की निकासी कर घर लौट रहा था पीड़ित

लूट की यह वारदात सोमवार को दिनदहाड़े अपराह्न 3 बजे के करीब राजपुर थाना के बिजौली निवासी राज कुमार गुप्ता के साथ हुई. भारतीय स्टेट बैंक के सरेंजा शाखा से 1.50 लाख रुपये की निकासी कर राज कुमार बाइक से अपने गांव लौट रहा था. उसी समय हेठुआ-बिजौली के बीच रास्ते में मठ के पास 02 अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार 05 अपराधी वहां पहुंच गए और उसे रोककर उसे साथ मारपीट किए तथा कट्टा का भय दिखाकर पूरा रकम व मोबाइल लूट लिए और हेठुआ-पिपराढ़ की ओर भाग निकले. इसी बीच ग्रामीणों द्वारा दो अपराधियों को पकड़ लिया गया. जबकि सूचना मिलते ही तुरंत सक्रिय हुई पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाकर बाइक सवार दो अपराधियों को दबोच लिया.

टीम में शामिल पुलिसकर्मी

एसपी ने बताया कि सूचना मिलते ही सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई की गई. जिसमें पुलिस को यह सफलता मिली. टीम में राजपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार के अलावा उसी थाना में तैनात पुअनि भगवान राय, सहअनि अनिल कुमार व अनि अतुल कुमार समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें