पिकअप चालक पर गोलीबारी मामले में पिस्टल बरामद

एक दिन पूर्व औद्योगिक क्षेत्र थाना के दलसागर गांव के पास एनएच-922 पर हुई गोलीबारी में प्रयुक्त हथियार को पुलिस ने बरामद कर लिया है

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 9:58 PM

बक्सर. एक दिन पूर्व औद्योगिक क्षेत्र थाना के दलसागर गांव के पास एनएच-922 पर हुई गोलीबारी में प्रयुक्त हथियार को पुलिस ने बरामद कर लिया है. घटना के मुख्य आरोपी सुनील उर्फ मन्नू यादव की निशानदेही पर पिस्टल बरामद हुआ. हालांकि घटना के कुछ देर बाद ही चार हमलावर गिरफ्तार कर लिए गए थे. जिनमें से दो को ग्रामीणों द्वारा पकड़कर तत्काल पुलिस को सौंप दिया गया था, जबकि दो आरोपितों को पुलिस ने विभिन्न जगहों से गिरफ्तार की थी. जाहिर है कि बुधवार को दिनदहाड़े हाइवे पर बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार तीन आरोपितों ने चलती पिकअप के ड्राइवर दीपक उर्फ लल्लू यादव पर हमला बोलकर पिस्टल से फायरिंग किए थे. उसी दौरान पिकअप चालक ने साहस का परिचय देते हुए बाइक में धक्का मार दी थी. जिससे हमलावर सड़क पर गिर पड़े थे. जिनमें से दो हमलावरों जासो के कृष्णकांत पांडेय व हिमांशु को ग्रामीणों ने पकड़कर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया था. जाहिर है कि बुधवार को दिनदहाड़े हाइवे पर बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार तीन आरोपितों ने चलती पिकअप के ड्राइवर दीपक उर्फ लल्लू यादव पर हमला बोलकर पिस्टल से फायरिंग किए थे. उसी दौरान पिकअप चालक ने साहस का परिचय देते हुए बाइक में धक्का मार दी थी. जिससे हमलावर सड़क पर गिर पड़े थे. जबकि जासो निवासी मन्नू यादव फरार हो गया था. पिकअप चालक को गोली मारकर भागने दौरान बाइक से गिरकर घायल होने के बाद मन्नू एक निजी अस्पताल में अपना इलाज करा रहा था. जिनमें से दो हमलावरों जासो के कृष्णकांत पांडेय व हिमांशु को ग्रामीणों ने पकड़कर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया था. जिसकी भनक लगने के बाद पुलिस उक्त अस्पताल में पहुंचकर मन्नू को गिरफ्तार कर ली थी. इस संबंध में औद्योगिक क्षेत्र थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि मन्नू की निशानदेही पर पिस्टल बरामद कर लिया गया है. जबकि मौके से दो खोखा व एक मैगजीन जब्त किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version