कवलदह पार्क में टहलने के लिए बने रास्ते पर पिंजरा रखने से परेशानी

कवलदह पार्क में अहले सुबह टहलने वाले लोगों को पथवे पर बंदर फंसाने वाले पिजड़ा रख दिये जाने और मुख्य गेट के समीप पथवे पर बालू लदा ट्रक खड़ा कर दिये जाने के कारण काफी फजीहतों का सामना करना पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 9:27 PM

बक्सर. कवलदह पार्क में अहले सुबह टहलने वाले लोगों को पथवे पर बंदर फंसाने वाले पिजड़ा रख दिये जाने और मुख्य गेट के समीप पथवे पर बालू लदा ट्रक खड़ा कर दिये जाने के कारण काफी फजीहतों का सामना करना पड़ा. पथवे पर बंदर फंसाने वाला पिजड़ा रख दिए जाने की वजह से लोगों को दिक्कते हुई. टहलने वाले लोगों ने कहा कि चीनी मिल निवासी नागेश गुप्ता ने कहा कि पथवे पर बंदर वाला पिजरा रख दिए जाने के कारण कई लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ममता सिंह ने कहा कि टहलने के दौरान पॉर्क के मुख्य गेट के सामने बालू लदे ट्रक खड़ा कर दिया गया था. जिस कारण सुबह में लोगों को काफी दिक्कत हुई. पन्ना लाल गुप्ता ने कहा पॉर्क की रखवाली करने वाले वन एवं पर्यावरण विभाग की मनमानी की वजह से मंगलवार को पॉर्क में टहलने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. अधिवक्ता शिवजी चौबे ने भी कहा कि अहले सुबह टहलने के दौरान पथवे पर ट्रक खड़ा करना अनुचित है. जबकि नीरज पांडेय ने कहा कि कवलदह पार्क में टहलने के दौरान कभी पोखरा में मछली मर जाने के कारण सुबह में लोगों को उससे उठने वाली दुर्गंध तो कभी पथवे पर बंदर फंसाने वाला पिजड़ा रख दिये जाने के कारण लोगों को दिक्कतें होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version