23.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व पर्यावरण दिवस पर व्यवहार न्यायालय सहित अन्य जगहों पर हुआ पौधारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस पर व्यवहार न्यायालय परिसर में कमलेश सिंह देव सब जज दो और प्रीति आनंद सब जज तीन ने वृक्षारोपण किया

डुमरांव. विश्व पर्यावरण दिवस पर व्यवहार न्यायालय परिसर में कमलेश सिंह देव सब जज दो और प्रीति आनंद सब जज तीन ने वृक्षारोपण किया. मौके पर व्यवहार न्यायालय के कर्मी, अधिवक्ता उपस्थित रहें. वहीं सुमित्रा महिला कालेज में विश्व पर्यावरण दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया. इस दौरान कालेज प्राचार्या सह अध्यक्ष (राष्ट्रीय सेवा योजना) द्वारा अनेक छायादार वृक्ष राष्ट्रीय सेवा योजना की वालेंटियर्स को दिया गया. कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. शंभू नाथ शिवेंद्र ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी पृथ्वी दिनों-दिन गर्म होती जा रही है, अधिक से अधिक वृक्षारोपण ही इसका समाधान है. डा सुभाष चन्द्र शेखर ने भी पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार रखें. राष्ट्रीय सेवा योजना की वालेंटियर्स चंचल, तमन्ना, रानी, ज्योति, प्रियांशी कुमारी आदि ने वृक्षारोपण की.नगर परिषद क्षेत्र में बिहार के पर्यावरण मंत्री द्वारा पर्यावरण योद्धा 2023 से सम्मानित डा संजय कुमार सिंह द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर शहीद पार्क, महाकाल मंदिर, छठिया पोखरा आदि स्थान पर छायादार एवं फलदार पौधा लगाए. पर्यावरण दिवस पर नेहरू युवा केंद्र, बक्सर नेहरू युवा विकास समित समिति, शांति महिला विकास समिति के सहयोग से पर्यावरण योद्धा द्वारा कई स्थानों पर पीपल सहित छायादार, झाड़ीदार तथा फूलों का पौधा शहीद पार्क सहित महाकाल, छठिया पोखरा आदि स्थानों पर लगाएं. ताकि इस भीषण गर्मी से आने वाले दिनों में लोगों को राहत मिल सके. शहीद पार्क में महिलाएं योग करने के बाद पौधारोपण की और बताएं कि पेड़ हम लगाएंगे, जीवन को बचाएंगे. योग शिक्षक सह पर्यावरण योद्धा ने बताया कि एक पेड़ धरती के नाम के तहत कई महिला मंडल और समिति के सहयोग से विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कर रहे हैं, ताकि आने वाले समय में हम लोग इतनी गर्मी से ग्रसित ना हो, हम सभी को एक पेड़ आवश्यक रूप से लगानी चाहिए. साथ ही साथ उसका संरक्षण एवं सुरक्षा का भी ख्याल रखना चाहिए क्योंकि एक पेड़ 100 पुत्र के समान होता है. विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण में सहयोग देने वालों में तरु मित्र उमेश कुमार रौनियार, शिक्षक विमलेश सिंह सहित अंजू देवी, सुनीता देवी, मालती देवी, वृंदा देवी, श्रेया केसरी, अस्मिता कुमारी सिंह, मीना देवी, सीमा देवी, ज्योति देवी, खुशी कुमारी, साधना सिंह, नीतू देवी, मालती देवी, सोनी कुमारी, संगीता कुमारी सिंह, रेनू देवी, रजिया बेगम, बिंदा देवी, माधुरी देवी, मीरा देवी, मंजू देवी, रामदुलारी देवी, राम स्वरों देवी, ममता देवी, अनुष्का कुमारी, रजिया खातून, मुन्नी देवी, खुशी कुमारी, रोशनी परवीन, लोहा प्रसाद, संजय कुमार सिंह, चंदन कुमार आदि मौके पर मौजूद रहे. आरएसएस कार्यकर्ताओं ने पेड़ लगाएं. नगर कार्यवाह भिखारी पाल ने कहां एक वृक्ष सौ बेटे के सामान है. नगर संघ चालक ने कहां कि एक वृक्ष लगाना, एक यज्ञ के बराबर है. सुधीर कुमार जिला सह शारीरिक शिक्षण प्रमुख ने कहां कि आरएसएस वैश्विक समस्या को ध्यान में रखते हुए समाज के सहयोग से समस्या का समाधान करता है, संघ आज के समय में थ्री पी पर कार्य कर रहा हैं. यानि प्लास्टिक मुक्त शहर, पानी बचाव, पेड़ लगाएं व गर्मी से राहत पाए. मौके पर सुधीर, शिक्षक रामदयाल पाल, सुरेंद्र राय, कंचन वर्मा, मुख्य शिक्षक संजय साह, रघुवर उपाध्याय, संजय चौबे, विमलेश दुबे, दीपक आदि मौजूद रहें. वहीं मनीष कुमार शशि, उमेश गुप्ता ने पांच पेड़ दान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें