जिला गंगा समिति व वन विभाग के नेतृत्व में गोकुल जलाशय में हुआ पौधारोपण
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला गंगा समिति बक्सर एवं वन प्रक्षेत्र बक्सर के संयुक्त तत्वावधान में गोकुल जलाशय में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
बक्सर. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला गंगा समिति बक्सर एवं वन प्रक्षेत्र बक्सर के संयुक्त तत्वावधान में गोकुल जलाशय में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पौधारोपण कार्यक्रम में स्थानीय स्कूल के साथ आम लोगों ने भाग लिया. वरीय उप समाहर्ता सह नोडल अधिकारी जिला गंगा समिति सौरभ आलोक ने बताया कि हम सबका नैतिक कर्तव्य बनता है कि अधिक से अधिक संख्या में पौधा लगाएं और संरक्षित करें. पेड़ पौधों की कटाई हम निरंतर रूप से करते जा रहे है, लेकिन पेड़ों का संरक्षण पर हमारा ध्यान बिल्कुल नही जा रहा, हम सबको सामूहिक प्रयास कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों के प्रति भाव जगाना होगा. वनों के क्षेत्र अधिकारी ने बताया कि पौधे लगाने के साथ पौधे बचाने के लिए भी हम लोगों को एक अभियान चलाना होगा. वन विभाग जिले में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने हेतु कटिबद्ध है. स्थल चयन कर इस वर्ष अत्यधिक संख्या में पौधे लगाए जायेंगे. डीपीओ जिला गंगा समिति द्वारा उपस्थित लोगों को पर्यावरण खतरे के बारे में जागरूक कर उन्हें अत्याधिक पौधे लगाने हेतु प्रेरित किया गया. जिला गंगा समिति द्वारा दूसरा कार्यक्रम फाउंडेशन स्कूल में आयोजित किया गया. पौधारोपण के लिए सेमिनार शपथ इत्यादि कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को पर्यावरण खतरे से निपटने के लिए जागरूक किया गया. जिला परियोजना अधिकारी जिला गंगा समिति, प्राचार्य फाउंडेशन स्कूल विकास ओझा, एकेडमिक हेड एसके दुबे के साथ प्राचार्य बीएड कॉलेज उपस्थित रहे. सबने एक श्वर में पौधारोपण करने के साथ पौधो को बचाने के लिए लोगो को आगे आने के लिए आग्रह किया. इस मौके पर वनों के क्षेत्र अधिकारी के स्वीप आइकन अभिराम सुंदर, प्रिंस कुमार सिंह, चंदन कुमार, अमर देव कुमार, मनोज दुबे साथ वन विभाग के वन रक्षी नीतीश कुमार, राजकुमार पासवान, महिमा राम कुमार, दिलीप कुमार इत्यादि के साथ कई अन्य कर्मी उपस्थित थे. वहीं विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर बक्सर के कंप्यूटर एजुकेशन और बक्सर लाइब्रेरी के माध्यम से नगर में पांच पौधारोपण किया गया. पौधारोपण संस्थान पिछले 16 सालों से करते आ रहा है. प्रति वर्ष पांच पौधा का रोपण किया जाता है. संस्थान के डायरेक्टर सुनील सिंह बताया कि 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर पांच पौधा हमेशा लगते हैं और अपने बच्चों को पौधा रोपण के बारे में जागरूक करते हैं. पौधा हमारे जीवन में कितना उपयोगी है और वृक्ष है तो जीवन है. वृक्ष नहीं तो जीवन नहीं. हर व्यक्ति को वृक्ष लगाना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है