फाइल- 31- पौधारोपण जल-जीवन-हरियाली में बना सार्थक : पूर्व मंत्री संतोष निराला
पौधारोपण जल जीवन हरियाली में बना सार्थक : पूर्व मंत्री संतोष निराला
14 अगस्त- फोटो- 16- रविदास मंदिर परिसर में पौधारोपण करते पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला राजपुर. प्रखंड के तियरा पहुंचे पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला ने रविदास मंदिर परिसर में प्रभात खबर के तरफ से चलाये जा रहे नया पौधा नया जीवन अभियान के तहत पौधारोपण किया. परिसर के अंदर छायादार एवं फलदार कई प्रकार के लगभग दो दर्जन से अधिक पौधारोपण कर इन्होंने प्रभात खबर को धन्यवाद देते हुए कहा कि आमजन की समस्या को महसूस करते हुए प्रभात खबर ने जो यह अभियान चलाया है. यह काफी अच्छा है. जिससे लोग जागरूक हो रहे हैं. सरकार के तरफ से चल रहे जल जीवन हरियाली योजना में यह सार्थक है. सरकार के तरफ से भी जल जीवन हरियाली मिशन योजना के तहत पौधारोपण किया जा रहा है. अखबार के तरफ से इस अभियान से और गति मिलेगी. आम जनों से अपील करते हुए कहा कि इस बार जलवायु परिवर्तन से फसल एवं जन जीवन पूरी तरह से प्रभावित रहा है. समय पर वर्षा नहीं होने से खेती भी प्रभावित हुई है. ऐसे में लोगों को अधिक से अधिक पौधा रोपण करने की जरूरत है. सरकार ने जब अभियान की शुरुआत की तो इसका आज सार्थक पहल भी दिख रहा है. गांव-गांव में बड़े-बड़े तालाबों की खुदाई की गयी है. जिससे भूमिगत जलस्तर में काफी वृद्धि हुई है. यह अभियान लगातार चलना चाहिए. धरती हरा भरा होने से प्रकृति का संतुलन बना रहेगा. धरती पर रहने वाले समस्त जीव जंतुओं के साथ मानव जीवन के लिए भी कल्याणकारी होगा. ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रदूषण का प्रभाव बढ़ रहा है. इससे लोगों को मुक्ति मिलेगी. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष फुटूचन्द सिंह, दीनदयाल कुशवाहा, राधेश्याम सिंह, केशनाथ राम, जयप्रकाश पटेल, उमेश सिंह के अलावा अन्य कार्यकर्ताओं ने भी पौधारोपण करने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है