25 सितंबर- फोटो- 4- पौधरोपण करते स्वच्छताकर्मी व जनप्रतिनिधि. राजपुर. प्रखंड के सभी पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन एवं लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है. जिस अभियान के तहत प्रखंड स्वच्छता समन्वयक रविकांत मिश्रा के नेतृत्व में एक पौधा मां के नाम अभियान चलाकर पौधारोपण किया गया. जिसमें गांव से विलुप्त हो रहे पीपल, नीम, पाकड़ एवं कई अन्य पारंपरिक पौधों को लगाकर धरती को बचाने का संकल्प लिया गया. इन्होंने गांव के ग्रामीणों को संबोधित कर कहा कि बदलते मौसम एवं जलवायु में हो रहे परिवर्तन से धरती पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. खेतों में उगने वाले फसल पूरी तरह से प्रभावित है. आमजनों के स्वास्थ्य पर भी इसका असर दिख रहा है. धरती को बचाने के लिए हम सभी को पौधा रोपण करना जरूरी है. पिछले कई वर्षों में हमारे गांव से पारंपरिक पेड़ विलुप्त हो रहे हैं. जिन्हें बचाने की जरूरत है. साथ ही आने वाले भविष्य को संभालने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना होगा. गांव को स्वच्छ सुंदर बनाए रखने के लिए अपील कर कहा कि शौचालय का उपयोग करें खुले में शौच न करें. खुले में गंदगी फैलने से कई तरह की संक्रामक बीमारी फैल रही है. जिससे बचना जरूरी है. इस मौके पर सिकठी में स्वच्छता ग्रही सत्येंद्र कुमार, राजपुर में मनीष कुमार के अलावा अन्य जगहों पर पौधारोपण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है