23 जुलाई- फ़ोटो :- 19- तारा शिवशंकर कॉलेज परिसर में पौधारोपण करते छात्र व शिक्षक. 23 जुलाई- फ़ोटो :-20- राजपुर के चरवाहा प्राथमिक विद्यालय में पौधारोपण करते शिक्षक. 23 जुलाई- फ़ोटो :-21- सुभासपा कार्यालय परिसर में पौधारोपण करते कार्यकर्ता. संवाददाता, राजपुर प्रखंड के तियरा मनोहरपुर स्थित तारा शिवशंकर कॉलेज परिसर में प्रभात खबर की ओर से चलाये गये अभियान नया पौधा नया जीवन, आओ धरती का शृंगार करें नारे को बुलंद किया गया. इसमें सार्थक पहल करते हुए प्राचार्य धनंजय पांडेय के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया. फलदार एवं छायादार पौधों को लगाने के बाद इन्होंने प्रभात खबर की इस मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए धरती को हरा-भरा बनाना जरूरी है. अगर इस धरती पर मानव को रहना है, तो इसके साथ प्रकृति की संतुलित संरचना को बनाये रखने के लिए पेड़-पौधों का भी होना जरूरी है. बढ़ती आबादी एवं घटते पेड़ से ऑक्सीजन की घट रही मात्रा एवं प्रदूषण के बढ़ रहे खतरे से कई खतरनाक बीमारियां फैल रही है. इससे बचाव के लिए हमें पौधारोपण करना जरूरी है. मौके पर शिक्षक रवि पांडेय, अजीत कुमार, देवव्रत राय, समीर पांडेय, प्रियांशु कुमार, छात्रा अंजली कुमारी, श्वेता कुमारी, नेहा कुमारी, अमन चौबे के अलावा अन्य लोगों ने पौधारोपण का संकल्प लिया. चरवाहा प्राथमिक विद्यालय राजपुर के परिसर में प्रधानाध्यापक मिथिलेश सिंह के नेतृत्व में पौधारोपण कर धरती को बचाने का संदेश दिया गया. इन्होंने प्रभात खबर के इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि आज वातावरण में हो रहे बदलाव से सैकड़ों पेड़-पौधों की प्रजातियां विलुप्त हो गयी हैं. कई छोटे-छोटे पशु-पक्षी भी विलुप्तप्राय होने के कगार पर हैं. इन सभी को बचाने के लिए एवं मानव जीवन को स्वस्थ रखने के लिए हम सभी को पौधारोपण करना जरूरी है. सभी लोग अपने जीवन में अपने घरों के आसपास या फिर अन्य किसी जगह पर पौधारोपण कर इस अभियान की सार्थक पहल को गति दें. मौके पर शिक्षिका अर्चना कुमारी, नेहा वर्मा, नेहा यादव, शमा प्रवीण, चंदा कुमारी के अलावा अन्य लोग शामिल रहे. प्रभात खबर के अभियान के तहत पांच सौ पौधा लगायेगी सुभासपा राजपुर. प्रखंड के सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकारी कार्यालय परिसर बारुपुर में पूर्व बिहार प्रदेश अध्यक्ष उदय नारायण राजभर के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया. इन्होंने प्रभात खबर की इस मुहिम को एक सार्थक पहल बताते हुए कहा कि आज जहां पूरी दुनिया अपने काम में लगी हुई है. इस विषम परिस्थिति में प्रभात खबर ने मानव जीवन के कल्याण एवं समस्त जीव-जंतुओं के बचाव के लिए पर्यावरण संरक्षण की बात के लिए मुहिम चलायी है. जन सरोकारों से जुड़े हर मुद्दे को लोगों के बीच जागरूक करना इसकी प्राथमिकता है. इससे प्रेरित होकर हम लोगों ने पौधारोपण किया. आम जनों से भी अपील करते हुए कहा कि आने वाले कल को बचाने के लिए हमें पर्यावरण को बचाना जरूरी है.विगत कई वर्षों से जलवायु में हो रहे परिवर्तन से क्षेत्र में खेती पूरी तरह से प्रभावित है. कृषि वैज्ञानिक एवं सभी लोग इस पर चिंतन मंथन कर रहे हैं. ऐसे में हम सभी को भी इस धरती को बचाने के लिए सोचना होगा. प्रभात खबर के इस अभियान से जुड़कर हम सभी को अधिक से अधिक पौधारोपण करने की जरूरत है. इन्होंने संकल्प लेते हुए कहा कि इस गांव सहित क्षेत्र के विभिन्न गांव में भ्रमण कर लगभग 500 से अधिक पौधारोपण कर इस अभियान को गति देंगे. मौके पर महिला प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अंजली राजभर, विनोद राय, हीरालाल राजभर, जितेंद्र राजभर, आसकरण साधु, धीरेंद्र राजभर, रामगोपाल राजभर, अभय के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है