70 महिलाओं का धर्मांतरण करा रहे तीन लोगों को पुलिस ने दबोचा

गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के बलिहार पंचायत अंतर्गत नगपुरा गंगा घाट पर लगभग 60 से 70 महिलाओं को पादरियों द्वारा धर्म परिवर्तन कराने का मामला प्रकाश में आने पर ग्रामीणों की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन पादरियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 10:24 PM

सिमरी. गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के बलिहार पंचायत अंतर्गत नगपुरा गंगा घाट पर लगभग 60 से 70 महिलाओं को पादरियों द्वारा धर्म परिवर्तन कराने का मामला प्रकाश में आने पर ग्रामीणों की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन पादरियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वही ग्रामीणों की लिखित शिकायत पर मामले की जांच करने में जुट गयी. सिमरी थानाध्यक्ष कमल नयन ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी कि नगपुरा गंगा घाट पर क्षेत्र के विभिन्न गावों मसलन नेनुआ, प्रतापसागर, बलिहार, नया भोजपर की तकरीबन 60-70 महिलाओं को तमिलनाडु निवासी शामू हेल,डेहरी निवासी राजीव मसिह एवं रवीरंजन मसिह नामक पादरी धर्म परिवर्तन करा रहे थे. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने दी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनों पादरियों को हिरासत में लेकर व सभी महिलाओं को पुलिस अभिरक्षा में थाना लाकर जांच पड़ताल किया जा रहा है. धर्मांरतरण कर महिलाओं का कहना है कि वे सभी लोग स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन कर रहे थे. इधर इस मामले में ग्रामीणों की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है. वही इस मामले में पुलिस तीनों पादरियों से पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version