Buxar News: तीन अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा
Buxar News: घटना की सूचना प्राप्त होने के महज तीन घंटों के अंदर में कांड में संलिप्त तीनों अपराधियों को लूटी गये सामान के साथ एक मोटरसाइकिल सहित खलवा इनार के पास से पकड़ लिया गया.
डुमरांव
. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत राज हास्कूल पेट्रोल पंप से पहले शुकवार की शाम में काले रंग की एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने चाकू दिखाकर निमेज टोला निवासी कौशल्या देवी उम्र पति अर्जुन पासी के दोनों कान के सोने का टॉप्स निकाल लिये, जिसमें एक लंबा तथा दो हल्का छोटा हाइट का है. एक गेहुआ रंग तथा दो सांवला रंग है. इसकी सूचना मिलने के उपरांत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अफाक अख्तर अंसारी द्वारा वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए त्वरित कार्रवाई करने को लेकर थानाध्यक्ष शम्भु कुमार भगत के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित किया गया. जिसमें संजीत कुमार शर्मा व आशीष कुमार, गुड्डू कुमार चौधरी, प्रियंका कुमारी व सशस्त्र बल के साथ सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई को लेकर पुलिस वाहन से प्रस्थान कर चारों तरफ निकलने वाले रास्ते पर वाहन चेकिंग लगाते हुए तथा आस-पास के थाना को वाहन चेकिंग शुरू की. घटना की सूचना प्राप्त होने के महज तीन घंटों के अंदर में कांड में संलिप्त तीनों अपराधियों को लूटी गये सामान के साथ एक मोटरसाइकिल सहित खलवा इनार के पास से पकड़ लिया गया. इस दौरान दीपक डोम, राधेश्याम डोम एवं संतोष डोम पिपड़ा सलेमपुर, थाना धोबहा, जिला भोजपुर (आरा) की तलाशी ली गयी, तो दीपक डोम के पैंट के दाहिने पॉकेट से एक गुलाबी एवं भुरे रंग का छोटा लेडिस पर्स में रखा सोने जैसे पदार्थ का बना दो पीस कान का टॉप्स, एक लाल रंग के आर्टिफिसियल मोती के माला में एक सोना जैसा पदार्थ का बना एक लॉकेट, एक पीला रंग के आर्टिफिसियल मोती के माला में एक सोना जैसा पदार्थ का बना जिउतिया एवं एक चोंदी जैसा पदार्थ का बना लॉकेट, एक काला रंग का नोकिया कम्पनी का की पैड मोबाईल, पॉच सौ रुपये, राधेश्याम डोम के दाहिने पॉकेट से एक काला रंग का की पैड मोबाइल जिस पर लाल कभर लगा हुआ एवं पकड़ाये संतोष डोम के जिंस के दाहिने पॉकेट से एक ब्लू काला रंग का स्कीन टच मोबाइल व एक काला एवं सिल्वर रंग का मोटरसाइकिल बरामद हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है