फाइल-4- पुलिस ने चलाया जांच अभियान, बगैर कागजात चलने वालों से वसूला जुर्माना

पुलिस ने चलाया जांच अभियान बगैर कागजात चलने वालों

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 5:03 PM

6 मई- फोटो-3- युवक की तलाशी लेते थानाध्यक्ष राजपुर. थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए एसपी मनीष कुमार के निर्देश पर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में गहन जांच अभियान चलाया गया. पुलिस पदाधिकारी की गठित टीम के तरफ से चौसा कोचस मुख्य मार्ग पर दैतरा बाबा पुल के समीप इस रोड से गुजरने वाली सैकड़ों बड़ी एवं छोटी गाड़ियों की गहन तलाशी ली गयी. बगैर कागजात चलने वाले लोगों से जुर्माना भी वसूला गया एवं सख्त हिदायत दी गई की सड़क के नियमों का पालन करना जरूरी है. अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण के लिए रोहतास जिला के सीमावर्ती बसही पुल पर भी जांच अभियान चलाया गया. उत्तर प्रदेश की सीमावर्ती देवल पुल एवं कई अन्य जगह पर भी बीच-बीच में गाड़ियों की तलाशी ली गयी. रास्ते से गुजरने वाले बगैर कागजात चालकों में हड़कंप मचा रहा. लोकसभा चुनाव के लिए सात मई से ही नामांकन शुरू हो रहा है. ऐसे में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अंशुल अग्रवाल के निर्देश पर सभी सीमाओं पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. यहां पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी प्रतिदिन मौजूद रहेंगे. अब सीमा क्षेत्र से गुजरने वाले लोगों को जांच से होकर गुजरना पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version