जालसाजी का आरोपित गिरफ्तार, कंटेनर बरामद

Police recovered the container vehicle from the fraudster

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 6:37 PM

फ़ोटो-7- थाने में जब्त कर खड़ी की गयी कंटेनर गाड़ी. संवाददाता, राजपुर थाना क्षेत्र के बसही गांव निवासी अभिषेक कुमार पिता ददन ओझा को जालसाजी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से लाखों की कंटेनर गाड़ी भी बरामद की गयी है. बरामद की गयी गाड़ी गुजरात के चोला मंडलम से खरीदी गयी थी, जिसका अभी तक नियमित रूप से किस्त जमा नहीं किया गया है. जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के गढ़वार थाना अंतर्गत तेंदुआ पलटा गांव निवासी अवधेश कुमार यादव पिता फूलचंद यादव द्वारा फाइनेंस पर खरीदे गये कंटेनर को पांच महीने पहले 18 जनवरी को ददन ओझा ने एग्रीमेंट कर गाड़ी की खरीद की थी. एग्रीमेंट के अनुसार उस समय गाड़ी की कीमत तय करने के बाद शेष 985000 रुपये में से नौ लाख रुपये बैंक की किस्त के रूप में जमा करना था. यह गाड़ी गुजरात के चोलामंडलम फाइनेंस कंपनी से खरीदी गयी थी. तय एग्रीमेंट के बाद भी वह कंपनी को राशि जमा नहीं कर रहे थे. जबकि कंपनी की तरफ से बार-बार अवधेश कुमार यादव के पास नोटिस आ रहा था. जब अवधेश यादव ने किस्त की राशि या गाड़ी की मांग की, तो उसके द्वारा गाड़ी को किसी अन्य जगह बेचने की नीयत से छिपा दिया गया. इसको लेकर अवधेश कुमार ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी. आवेदन के बाद सदर एसडीपीओ धीरज कुमार के निर्देश के आलोक में थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस पदाधिकारी अतुल कुमार एवं अन्य पुलिस बलों की मौजूदगी में इसे सासाराम से बरामद किया. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि जो गाड़ी फाइनेंस पर खरीदी गयी थी. उसे बसही के अभिषेक कुमार को बेंच दिया था. तय एग्रीमेंट के अनुसार वह किस्त नहीं भर पाया और गाड़ी को छुपाने की नीयत से सासाराम भेज दिया था, जिसे छापेमारी कर बरामद कर ली गयी है. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version