फाइल- 13- फरार बारुपुर के बीडीसी को पुलिस ने भेजा जेल, ग्रामीणों में बना चर्चा का विषय

- फरार बारुपुर के बीडीसी को पुलिस ने भेजा जेल

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 6:05 PM

राजपुर . थाना क्षेत्र के बारुपुर पंचायत के बीडीसी अलीशेर शाह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. विदित हो की पिछले 13 जून को अंचल कार्यालय में अंचल अधिकारी के ऑफिस में घुसकर बीडीसी अलीशेर शाह ने हंगामा कर सरकारी काम में बाधा उत्पन्न किया था एवं सीओ के साथ अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया था. जिस मामले को लेकर सीओ डॉक्टर शोभा कुमारी के द्वारा उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिस मामले में पुलिस तलाश कर रही थी. तभी से यह फरार चल रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर उनके घर पर पहुंची पुलिस ने छापेमारी कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया. सीओ ने पुलिस को अवगत कराया था कि वह जनता की समस्याओं को सुनकर उनके कार्यों का निष्पादन कर रही थी. इस दौरान किसी व्यक्ति द्वारा अपनी बात को रखा गया था. जिसको वह शालीनता के साथ समझा रही थी. इसी दौरान बीडीसी अलीशेर शाह बगैर अनुमति के उनके कार्यालय में पहुंचकर अपने आप को जनप्रतिनिधि का धौंस दिखाते हुए उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. जिसका सीओ ने विरोध किया. इसी बात को लेकर काफी हंगामा हो गया. जहां कुछ देर के लिए अंचल कार्यालय परिसर में अफरा तफरी का माहौल हो गया था. अंचल कर्मी अपना कार्य छोड़ कार्यालय के पास पहुंच गए. अंचल गार्ड भी पहुंच कर शांति व्यवस्था को काम किया. जिस मामले में सभी पंचायत के जनप्रतिनिधि व कर्मियों ने सुलझाने का प्रयास किया था. बात नहीं बन पायी थी. तब तक दर्ज प्राथमिकी के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों के बीच काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि इन पर विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज है. जिन्हें जेल भेंजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version