पत्नी के हत्यारोपी पति को पुलिस ने भेजा जेल
तीन अप्रैल को भाभी का हत्या कर फरार देवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार देवर सिकरौल थाना के पाण्डेय पुर गांव निवासी अजय पाण्डेय बताये जा रहा है.इसकी पुष्टि करते हुए सिकरौल थानाध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की भाभी का हत्या कर फरार देवर अजय पाण्डेय गांव में कुछ काम से आया है.
बक्सर.
दो दिन पूर्व धनसोईं थाना क्षेत्र के समहुता में महिला की हुई हत्या मामले में उसके पति को जेल भेज दिया गया है. मृतका की बड़ी बेटी की शिकायत पर दर्ज प्राथमिकी के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हत्यारोपी पति केश बिहारी चौधरी को उसके गांव समहुता स्थित काली मंदिर के पास से गिरफ्तार कर ली थी. सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी एसडीपीओ धीरज कुमार ने दिया. उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद केश बिहारी को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायालय के आदेश पर उसे न्यायिक हिरातस में जेल भेज दिया गया. 22 अप्रैल को पारिवारिक विवाद में महिला रूनी देवी की ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में मृतका के पति केश बिहारी चौधरी के अलावा उसके पुत्र समेत कुल नौ लोगों को नामजद किया गया है. उन्होंने बताया कि फरार चल रहे अन्य आठ आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है. उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पुलिस को पता चला है कि आरोपित केश बिहारी चौधरी व उसकी पत्नी रूनी देवी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था.भाभी का हत्यारा गिरफ्तार : नावानगर.
तीन अप्रैल को भाभी का हत्या कर फरार देवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार देवर सिकरौल थाना के पाण्डेय पुर गांव निवासी अजय पाण्डेय बताये जा रहा है.इसकी पुष्टि करते हुए सिकरौल थानाध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की भाभी का हत्या कर फरार देवर अजय पाण्डेय गांव में कुछ काम से आया है. सूचना पर तत्काल छापेमारी किया गया. छापेमारी में फरार आरोपी अजय पाण्डेय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. सनद रहे कि तीन अप्रैल को सुबह ममता देवी अपनी बेटी महिमा कुमारी के साथ शौच करने जा रही थी. इसी बीच देवर अजय पाण्डेय द्वारा ममता देवी को गोली मार दिया गया था जिसमे महिला का मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी. पुलिस ने अपने बयान पर अजय पाण्डेय और विजय पाण्डेय पर हत्या का प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है