फाइल- 9- दो आरोपितों को पुलिस ने भेजा जेलविभिन्न बाजारों में पुलिस ने किया मार्च
विभिन्न बाजारों में पुलिस ने किया मार्च
राजपुर. थाना क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में दीपावली पर्व को लेकर थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों की टीम क्षेत्र में लगातार भ्रमण करती रही. इस दौरान त्रिकालपुर डेरा गांव से शराब पीकर हंगामा करने वाले दो शराबी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. जिसकी पहचान रोहतास जिला के कौआ खोंच गांव निवासी सोनू कुमार पांडेय एवं राजपुर थाना के भलुहा गांव निवासी नीतीश कुमार बताया जाता है. क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो इसको लेकर रोहतास जिला के निकट बसही पुल, कैमूर जिला के खीरी धर्मावती नदी पुल एवं उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती रामपुर, देवल, निकृष सहित अन्य गांव में पुलिस ने देर रात तक सघन छापेमारी अभियान चलाया. उत्तर प्रदेश से बिहार की सीमा में प्रवेश करने वाले लोगों की गहन जांच पड़ताल की गयी. चौकीदारों को भी अलर्ट किया गया कि अपने क्षेत्र पर विशेष नजर बनाए रखें. किसी भी गांव में अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध दिखे तो इसकी सूचना तत्काल वरीय पुलिस अधिकारी को दें. दीपावली में किसी प्रकार की कोई बड़ी अप्रिय घटना ना हो इसको लेकर चौकीदारों को भी इन्होंने निर्देश दिया कि दीपावली पर्व को लेकर देर रात तक लोग गांव में भी भ्रमण करते रहें. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि त्रिकालपुर गांव से एक शराबी को पकड़ा गया है तथा भलुहा से नीतीश कुमार को पकड़ा गया है. यह लूट के दो मामलों में दोषी था. जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है