Buxar News: छापेमारी के लिए पहुंची पुलिस पर हमला, दो एसआइ जख्मी
Buxar News: स्थानीय पुलिस को सूचना दिए बगैर छापेमारी करना उतर प्रदेश की पुलिस को महंगा पड़ गया
डुमरांव
. स्थानीय पुलिस को सूचना दिए बगैर छापेमारी करना उतर प्रदेश की पुलिस को महंगा पड़ गया. नतीजा यह हुआ कि छापेमारी के दौरान आरोपित के घरवाले हमला बोल दिए और पत्थरबाजी करते हुए पुलिस को खदेड़ दिए. यह घटना कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के छतनवार गांव में छापेमारी करने पहुंची उतर प्रदेश के बलिया कोतवाली पुलिस के साथ रविवार की देर शाम घटी. हमलवारों ने यूपी पुलिस के दो पदाधिकारियों को जख्मी कर दिया और उनके वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही यहां के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इसके बाद स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी. जख्मी पुलिस पदाधिकारियों में बलिया कोतवाली में तैनात एसआइ ज्ञानचंद शुक्ला व एसआई राजू राय शामिल हैं. बाइक चोरी के आरोप में बलिया कोतवाली में गिरफ्तार एक आरोपित की निशानदेही पर वहां की पुलिस छतनवार निवासी धर्मराज यादव के घर छापेमारी के लिए पहुंची थी. गिरफ्तार आरोपित ने बताया था कि धर्मराज के घर में चोरी की बाइक छुपाई गई है. पुलिस टीम धर्मराज यादव के घर के पास पहुंचकर मकान की तलाशी की योजना बना ही रही थी कि पत्थरबाजी होने लगी. इस संबंध में थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि पीड़ित पुलिस पदाधिकारियों से आवेदन मिलने का इंतजार किया जा रहा है. वे अपने वरीय पदाधिकारियों से मशवरा कर रहे हैं. जिसके बाद आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है