Loading election data...

शहर से लेकर गांवों तक सीसीटीवी से पुलिस रखेगी नजर

पुलिस ने जिले में मिशन त्रिनेत्र का शुभारंभ की है. इसके तहत शहर से लगायत गांव के प्रमुख चौक-चौराहे व नाके पर सीसीटीवी कैमरे के अधिष्ठापन किए जाएंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 10:24 PM

बक्सर.

पुलिस ने जिले में मिशन त्रिनेत्र का शुभारंभ की है. इसके तहत शहर से लगायत गांव के प्रमुख चौक-चौराहे व नाके पर सीसीटीवी कैमरे के अधिष्ठापन किए जाएंगे. जिससे शहर से लेकर गांव तक की गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी. पुलिस कार्यालय में बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी पुलिस कप्तान शुभम आर्य ने दी. उन्होंने बताया कि उनके खुद की पहल से इस अभियान की शुरूआत हो चुकी है. जिसके तहत नगर परिषद व नगर पंचायत के प्रतिनिधियों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मुखिया व सरपंच के अलावा व्यवसायियों तथा आमजनों के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे के इंतजाम किये जायेंगे. जिसका मॉनिटरिंग जिला स्तर से की जायेगी. इससे आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगेगा तथा आमजनों में सुरक्षा के प्रति भरोसा बढ़ेगा. यही नहीं हाइवे ऑथोरिटी के माध्यम से राष्ट्रीय उच्चपथों पर भी सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था कराई जायेगी, ताकि सड़क दुर्घटना के बाद वाहनों की पहचान कर पीड़ितों को न्याय मिल सके. उन्होंने बताया कि मिशन त्रिनेत्र को धरातल पर उतारने हेतु थाना स्तर पर बैठक कर योजना तैयार की जा रही है. एसपी ने बताया कि फिलहाल 1,000 सीसीटीवी कैमरे अधिष्ठापित करने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके अंतर्गत बक्सर शहर में 200 एवं डुमरांव में 150 तथा शेष कैमरे अन्य जगहों पर लगाये जायेंगे.

राजपुर.

थाना क्षेत्र में अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस पूरी तरह से सख्त हो गयी है. एसपी शुभम आर्य के निर्देश पर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार एवं बीडीओ सिद्धार्थ कुमार की अध्यक्षता में थाना परिसर में जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवियों के साथ संयुक्त बैठक की गयी. जिसमें बात रखते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में चोरी,डकैती, लूट एवं अन्य किसी प्रकार की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से बाहर नहीं निकल सके, इसके लिए आप सभी का सहयोग जरूरी है. जिसमें सभी लोग मिलकर इस पर पूर्ण रूप से लगाम लगायेंगे. उत्तर प्रदेश के निकटवर्ती सीमा होने के वजह से कई बार अपराधी आसानी से उत्तर प्रदेश की सीमा में चले जाते हैं. ऐसे में निकट के सीमावर्ती जिलों एवं उत्तर प्रदेश के इलाकों सहित विभिन्न गांव में क्राइम कंट्रोल के लिए आप सभी के सहयोग एवं विचार से यह राह आसान होगा. क्राइम कंट्रोल के लिए स्थल चिन्हित कर जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सीसीटीवी कैमरा लगेगा. बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने कहा कि क्षेत्र के सभी जोड़ने वाले रास्ते के मोड़ को चयन किया जाये. यहां के स्थानीय सरकारी स्कूल, निजी संस्थान एवं अन्य किसी प्रकार के संस्थानों में लगे सीसीटीवी कैमरे को डेवलप कर इसे सक्रिय किया जा सकता है. जिस पर सभी ने सहमति जाहिर करते हुए स्थल का चयन भी किया. जिसमें क्षेत्र के देवल पुल, रामपुर बाजार, ईसापुर बाजार, संगराव बाजार, मंगराव पुल, खीरी बाजार, तिवाय पुल, राजपुर बाजार, तियरा बाजार, सरेंजा मोड़ एवं बाजार में संचालित बैंक एवं अन्य जगह पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी. सभी लोकेशन का फुटेज थाना से कंट्रोल किया जायेगा. किसी भी क्षेत्र में क्राइम की सूचना मिलते ही वहां पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी. इस बैठक में मुखिया अनिल सिंह, आनंद प्रकाश सिंह, शैलेन्द्र सिंह, मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह, ज्ञान प्रकाश उपाध्याय, राम अवतार राम के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version