डुमरांव
. सोमवार को एसपी शुभम आर्य ने नया भोजपुर थाने का निरीक्षण किया. एसपी के पहुंचते ही पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान थाने में तैनात पुलिस पदाधिकारियों से केस संबंधित एसपी ने जानकारी प्राप्त की. इस दौरान एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी व सीआई श्रीनाथ कुमार मौजूद रहें.जल्द बनेगा नया भवन
एसपी ने देर शाम तक सभी अनुसंधानकर्ताओं के केसों का रिव्यू किया. वहीं थाने के जर्जर भवन को लेकर एसपी ने बताया कि जल्द ही थाने को अपना नया भवन मिलेगा. थाने की नई भवन प्रक्रियाधीन है, टेंडर कर भवन निर्माण को जल्द ही पटल पर लाया जाएगा. एसपी ने उम्मीद जताया कि मार्च से भवन का निर्माण शुरू हो जाएगा. इस दौरान एसपी ने थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों को जनता के साथ बेहतर व्यवहार करने व उनकी शिकायतों का समय पर निपटारा करने के निर्देश दिए. एसपी ने थानाध्यक्ष मनीष कुमार को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन, वारंटी की गिरफ्तारी, कुर्की जब्ती करने का निर्देश किया. एसपी ने छापेमारी अभियान चलाकर क्षेत्र में शराब कारोबारी एवं शराबियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. नियमित रूप से समय समय पर गश्ती करने का निर्देश एसपी द्वारा दिया गया. इस दौरान थानों के सिरिस्ता, कंप्यूटर तथा मालखाना कक्षों का भी निरीक्षण किया गया. एसपी ने कहा कि नया भोजपुर थाना हाइवे से सटा है. ऐसे में पुलिस के गश्ती की समीक्षा को देखते हुए और अधिक चौकसी बरतने के निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिए जा रहे हैं. लंबित कांडों का त्वरित गति से निष्पादन करें. एसपी ने कहां कि सांप्रदायिक दृष्टिकोण से नया भोजपुर थाना क्षेत्र को काफी संवेदनशील रूप में देखा जाता है, ऐसे में पुलिस को तत्पर रहने की जरूरत है. मौके पर एएसआई रहमान खान, वकार अहमद गौसी, एसआई सुमन कुमार, अमृत लाल, श्रीराम ठाकुर, मो. शाहिद सहित अन्य कई मौजूद रहेंडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है