डुमरांव की 12 पैक्स के लिए 29 नवंबर को डाले जायेंगे वोट
. प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर 12 पैक्सों में सरगर्मी तेज हो गयी है
डुमरांव . प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर 12 पैक्सों में सरगर्मी तेज हो गयी है. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडेय ने बताया कि पैक्स चुनाव को लेकर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रखंड प्रशासन व सहकारिता विभाग तैयारियों में जुटी हुई है. उन्होंने बताया कि डुमरांव प्रखंड के 12 पैक्सों में डुमरांव में 29 नवंबर को तीसरे चरण में मतदान होना है. बीडीओ ने बताया कि इसको लेकर पूर्व में सभी बूथों का भौतिक निरीक्षण किया गया है. जिसको लेकर प्रखंड में पैक्स चुनाव के लिए कुल 38 बूथ बनाया गया है, जिसमें पांच पंचायतों के बूथ भी बदले गए हैं. उत्क्रमित विद्यालय में अरियांव का बूथ जहां पैक्स गोदाम की जमीन लीज पर है मध्य विद्यालय कनझरुआ में, मुंगाव एवं लाखन डीहरा, मठिला, में बदलाव हुआ है. पैक्स चुनाव को लेकर शुक्रवार को अंतिम मतदाता सूची सहकारिता विभाग के पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रखंड के विभिन्न पैक्सो में मतदाता सूची के प्रकाशित प्रारूप पर अब तक 114 दावा आपत्ति किया गया है, प्राप्त दावा आपत्ति को निष्पादित करने के लिए प्रखंड कर्मी जोरशोर से लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा मतदाता अटाव पैक्स में हैं वर्ष 2109 के मतदाता सूची के अनुसार डुमरांव के सभी 12 पैक्स में कुल 22988 मतदाता है. आज 25 अक्टूबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा, जिसके बाद मतदाता में वृद्धि होगी. वर्तमान में सबसे अधिक 3485 मतदाता अटाव पैक्स समिति में हैं और सबसे कम 951 मतदाता चिलहरी पैक्स में 951हैं. बीडीओ ने बताया कि सबसे अधिक आपत्ति छतनवार एवं कुशलपुर पैक्स में किया गया है. जिसमें छतनवार में 43 एवं कुशलपुर में 22 आपत्ति पड़ा है. बीडीओ ने कहा कि सभी आपत्ति का निष्पादन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है