12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइल- 8- जमौली उतड़ी पथ पर जगह-जगह बना गढ्ढा नहीं हो रहा मरम्मत

जमौली उतड़ी पथ पर जगह-जगह बना गढ्ढा

28 जून- फोटो-5- रोड पर बना गढ्ढा राजपुर. प्रखंड के जमौली से उतड़ी तक जाने वाला मुख्य नहर पथ पर जगह जगह गड्ढा बन गया है.जिस रास्ते से दोपहिया गाड़ियों का चलना मुश्किल हो गया है. प्रतिदिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं.कार्य एजेंसी के तरफ से इसके रखरखाव के लिए इन गढ्ढो को समय समय पर मरम्मत करना है.फिर भी इसे ज्यों का त्यों छोड़ दिया गया है. विगत एक वर्ष पूर्व टूटे हुए जगहों पर मरम्मत किया गया था. मरम्मत के समय मानक के अनुसार इन गड्ढों में गिट्टी एवं अलकतरा नहीं डाला गया.मरम्मत के बाद भी महज एक सप्ताह के अंदर ही रोड जगह-जगह टूट कर बिखर गया. इस पथ पर सिर्फ छोटी गाड़ियों का ही परिचालन होता है .मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत लगभग पांच किलोमीटर लंबी इस पथ का पक्कीकरण वर्ष 2019 में किया गया था. यह काम ग्रामीण कार्य विभाग के तरफ से कराया गया था. जिसके रखरखाव के लिए पांच वर्ष तक का समय भी तय किया गया. महज तीन वर्ष में ही यह पथ जगह-जगह टूट कर बिखरने लगा. क्षेत्र के ग्रामीण मोहन राय,राजू सिंह, मिथिलेश सिंह, रामाकांत खरवार ने बताया कि कार्य एजेंसी के तरफ से पथ निर्माण करने में काफी कोताही बरती गयी है. इस रोड को बनाने में मानक के अनुसार गिट्टी अलकतरा की मिलावट नहीं की गयी है. जिससे यह रोड महज तीन वर्ष में ही जगह-जगह टूट कर बिखर गया है.सबसे बड़ी बात है कि रखरखाव के नाम पर टूटे हुए भाग पर इसका मरम्मत किया गया. यह भी सिर्फ खानापूर्ति किया गया. इन गड्ढों में सिर्फ गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया. इस पर अलकतरा नहीं लगाया गया. जिसका नतीजा यह हुआ कि छोटी गाड़ियों के गुजरते ही यह रोड पूरी तरह से बिखर गया.जगह जगह मरम्मत किए जगह पर टूट जाने से खतरा होने का डर बना हुआ है. रास्ते से गुजरते ही रोड टूट कर बिखर जाता है. रोड बनने के बाद कभी भी विभाग के इंजीनियर इसकी जांच नहीं करते हैं. जिसका खामियाजा गुजरने वाले ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें