नगर परिषद ने स्वच्छता को लेकर नगर में चलाया अभियान, कार्यालय से किला मैदान तक की प्रभातफेरी
इस क्रम में नगर परिषद में शपथ ग्रहण, नगर परिषद से किला मैदान तक स्वच्छता प्रभात फेरी के साथ ही किला मैदान में स्वच्छता के साथ पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया.
बक्सर.
नगर परिषद ने नगर की स्वच्छता को लेकर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस क्रम में नगर परिषद में शपथ ग्रहण, नगर परिषद से किला मैदान तक स्वच्छता प्रभात फेरी के साथ ही किला मैदान में स्वच्छता के साथ पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस पूरे कार्यक्रम में डीडीसी डॉ महेंद्र पाल एवं बक्सर बीडीओ शामिल हुए. कार्यक्रम का नेतृत्व नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता ने किया. उन्होंने बताया कि 15 दिवसीय स्वच्छता ही सेवा अभियान एवं स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन सभी नगर निकायों में करने हेतु विभागीय निदेश प्राप्त है. जिसमें ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर उसकी साफ-सफाई कराते हुए फोटो स्वच्छता ही सेवा पोर्टल पर अपलोड किया जाना है. इसके साथ ही अन्य कार्यक्रम संचालित किया जाएगा. इसके साथ ही नप ईओ के नेतृत्व मे नगर परिषद कार्यालय परिसर में स्वच्छता को लेकर शपथ दिलाया गया. कार्यक्रम को लेकर नगर परिषद कर्मियों के साथ पार्षदों एवं सफाई मित्रों में भी काफी उत्साह दिखा. किला मैदान परिसर में पौधारोपण कर डीडीसी ने लोगों को स्वच्छता एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक किया. इसके पूर्व नगर परिषद से नगर परिषद कर्मियों एवं सफाई मित्रों के द्धारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए प्रभातफेरी के तहत पदयात्रा किया गया. पदयात्रा किला मैदान में पहुंचकर स्वच्छता अभियान में शामिल हो गया. जहां किला परिसर की सफाई किया गया. इसके बाद अतिथि डीडीसी डॉ महेंद्र पाल के हाथों पौधारापण किया गया. इस मौके पर मौजूद लोगों को कहा कि अपने आस-पास की जगहों को साफ रखें. इससे खुद भी बीमारी से बचेंगे तथा औरों को भी बीमारी के संक्रमण से बचाव करेंगे. अपने आस पास के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे. वहीं पर्यावरण सुरक्षा को लेकर खाली जगहों पर पौधा लगाने की अपील किया. वहीं नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता ने कहा कि स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम पर स्वच्छता पखवारा संचालित किया जा रहा है. जिसके तहत लोगों के स्वभाव में स्वच्छता एवं संस्कार में स्वच्छता को अपनाना है. जिससे आस-पास की स्वच्छता के साथ वातावरण भी स्वच्छ बना रहे. महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ़ राजनैतिक आज़ादी ही नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी. अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें. मैं शपथ लेता हूं कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा. हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा. मैं न गंदगी करूंगा न किसी औरों को करने दूंगा. स्वच्छता को लेकर शपथ दिलाई जाएगी. इससे स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है