बक्सर. गुड फ्राइडे पर शुक्रवार को जिले के विभिन्न गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा की गयी. गिरजाघरों में बाइबिल में वर्णित प्रभु यीशु मसीह के सातों वचनों का स्मरण कराया गया. यहां पर मसीह समाज के काफी लोग एकत्रित होकर आयोजित विशेष प्रार्थना सभा में भाग लिया. प्रार्थना सभा में मसीह समुदाय के लोगों ने प्रभु यीशु को नमन किया. यीशु मसीह ने दुनिया को मानवता, प्रेम, दया, करुणा और शांति का संदेश दिया. नई बाजार स्थित संत मेरिस काथलिक गिरजाघर में प्रभु ईसा के दुखभोग, मुत्यु और मृत्योपरांत जी उठान का तीन दिवसीय समारोह का आरंभ प्रभु ईसा के अपने 12 शिष्यों के साथ किए गए अंतिम भोजन और उनके पैर धुलाई की धर्मविधि के साथ आरंभ किया गया. इस समारोह का अनुष्ठान बिशप जेम्स शेखर ने की. उनके साथ अन्य पुरोहितगणों में फादर आनंद, अमलन, सरोज शांतिराज, जेम्स आमाकाट और मुकेश बलि बेदि पर उपस्थित थे. बलिदान समारोह के बाद रात 12 बजे तक आराधना एवं भजन गायन किया गया. इस घटना को झांकी के रूप में ईसाई समाज के युवकों ने गुंड फ्राइडे के अवसर पर एकत्रित होकर अपने समुदाय के समक्ष प्रस्तुत किया और अपने अभिनय व प्रस्तुति से सबको भक्तिमय व भावुक कर दिए. चिलचिलाती धूप में खड़े रहकर और उपवास द्वारा विश्वासियों ने प्रभु यशु के दुख में शामिल होने का एहसास की. झांकी प्रस्तुत करने वालों में अमृत, अभिषेक, राजु, दिपेश, चंदन राहुल, हिमांशु, अनमोल, अरविंद, जयप्रकाश, रोशन, रमेश, रंजीत, रौनक, नैना अमिशा, मनिषा, निधि, शिखा शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

