Buxar News: सीएम के आगमन की तैयारी अंतिम चरण में

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. तैयारियों में कोई चूक न रह जाये. जिसको लेकर अधिकारी लगातार पसीना बहा रहे हैं

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 9:43 PM

सिमरी

. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. तैयारियों में कोई चूक न रह जाये. जिसको लेकर अधिकारी लगातार पसीना बहा रहे हैं. रंग रोगन, स्लोगन लेखन,पेड पौधा का छंटाई, बैरिकेडिंग का कार्य अंतिम चरण में है.

कार्यक्रम स्थल की ड्रोन कैमरे से की जायेगी निगरानी

प्रशासनिक अमला प्रगति यात्रा के कार्यक्रम को सफल बनाने में जोर-शोर से जुटा हैं. सभी विभागों के आलाधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी गयी है. मुख्यमंत्री के गुजरने वाले मार्गों को सफाई कर्मी द्वारा झाडू देकर साथ किया जा रहा है. पथ निर्माण विभाग द्वारा जर्जर सडकों को रातोरात दुरूस्त कर दिया गया है. सडक के दोनो तरफ पेड पौधा की छंटाई कर आकर्षक बनाया जा रहा है. बता दें कि मुख्यमंत्री केशोपुर मे बनाए गए हैलिपैड पर लैण्ड करेंगे. उसके पश्चात बहुग्रामी जल शोध संयंत्र व पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री जिस रास्ते से गुजरेंगे, वहां ट्रांसफार्मर को बैरिकेडिंग कराया जा रहा है.

सीएम के आगमन में जुटा शिक्षा विभाग

सीएम नीतीश कुमार के 15 फरवरी को बक्सर आगमन की तैयारियों में प्रशासनिक अधिकारी जुटे हैं. वही शिक्षा विभाग के पदाधिकारी, शिक्षक और विद्यार्थी आगामी प्रगति यात्रा के अंतर्गत अपनी तैयारी को युद्ध स्तर पर अंतिम रूप देने में लगे हैं , जिसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में बुधवार को जिला के विभिन्न शिक्षक और विद्यार्थी जो विभिन्न प्रखंडों से चयनित होकर आए थे, उन्होंने अपने-अपने विज्ञान, कला, पेंटिंग इत्यादि से संबंधित स्वयं की गतिविधियों को प्रस्तुत किया. जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र पांडे ने इस अवसर पर विभाग के पदाधिकारी, शिक्षक, डायट व्याख्याता और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के स्वर्णिम सर्वश्रेष्ठ गतिविधि को प्रस्तुत करने की प्रेरणा दी. डीपीओ चंदन कुमार द्विवेदी, डीपीओ नाजिश अली, ने सभी को गर्मजोशी के साथ कार्य करने की आवश्यकता पर बोल दिया. इस दौरान डायट के उप प्राचार्य नवनीत कुमार सिंह ने भी ने शैक्षणिक गुणवत्ता विकास पर अपनी बातें रखी. तेज बहादुर सिंह, सुरेंद्र सिंह के साथ साथ शिक्षक डॉक्टर मनीष कुमार शशि, अनीता यादव, नफीस नाज़, विजयलक्ष्मी पटेल, पुतुल कुमारी, उज्जवल कुमार, सुभाष चौहान, अरविंद कुमार ,राकेश राय मोनिका कुमारी ,सीमा पटेल, रीना कुमारी के साथ- साथ प्रखंडों से चयनित विद्यार्थियों ने अपने विज्ञान से संबंधित बातें रखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version