Buxar News: पीएम आवास योजना की सूची में नया नाम जोड़ने की प्रक्रिया जारी
सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु शरण पांडे ने बोकसा और नदांव पंचायत में चल रहे पीएम आवाज योजना की प्रतीक्षा सूची में 10 जनवरी से लेकर 31 मार्च तक शामिल किया जा रहा है.
बक्सर
. सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु शरण पांडे ने बोकसा और नदांव पंचायत में चल रहे पीएम आवाज योजना की प्रतीक्षा सूची में 10 जनवरी से लेकर 31 मार्च तक शामिल किया जा रहा है. जिसे लेकर साधु शरण पांडे ने बोकसा और नंदाव पंचायत का औचक निरीक्षण किया. इस योजना के पात्र परिवार वंचित न रह पाए. इसे लेकर प्रशासन सख्त हैं. साधुशरण पांडे ने बताया कि यह योजना गरीब परिवारों को अपना घर बनाने में मदद करने के लिए शुरू की गई थी और इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि हर गरीब परिवार के पास अपना घर हो . प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नए नामों को जोड़ने की प्रक्रिया जारी है. इस योजना के तहत, ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब परिवारों को घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. योजना के लाभार्थियों का चयन करने के लिए, सरकार ने एक सूची तैयार की है जिसमें उन परिवारों के नाम शामिल हैं जो इस योजना के लिए पात्र हैं . प्रखंड विकास पदाधिकारी के निरीक्षण के दौरान, यह सुनिश्चित किया गया है कि योजना के लाभार्थियों का चयन निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से किया जा रहा है. इसके अलावा, यह भी सुनिश्चित किया गया है कि योजना के लाभार्थियों को समय पर और सही तरीके से आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है . इस योजना के तहत, ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब परिवारों को घर बनाने के लिए 1.20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है . पीएम आवास योजना की विशेषताएं:इस योजना के तहत, ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब परिवारों को घर बनाने के लिए 1.30 लाख रुपये तक की राशि प्रदान की जाती है . योजना के लाभार्थियों का चयन करने के लिए, सरकार ने एक सूची तैयार की है जिसमें उन परिवारों के नाम शामिल हैं जो इस योजना के लिए पात्र हैं . प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए प्राप्त आवेदनों के आधार पर सरकार लाभार्थियों की नई सूची जारी करती है .इस संबंध में साुधशरण पांडे ने बताया कि पीएम अवास योजना की प्रतीक्षा सूची में अगर कहीं से कोई शिकायत आती है तो संबंधित सर्वेयर पर विभागीय कारवाई किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
