Buxar News: थाने से 100 मीटर दूर मोबाइल शॉप से नकद समेत पांच लाख की संपत्ति चोरी

शहर के टाउन थाना से चंद कदम दूर एक मोबाइल दुकान से चोरों ने लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 10:02 PM

बक्सर . शहर के टाउन थाना से चंद कदम दूर एक मोबाइल दुकान से चोरों ने लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार में पुराना बस स्टैंड परिसर स्थित राज मोबाइल सेंटर में शनिवार की रात दुकान के करकट शेड के छत में सेंधमारी कर महंगे मोबाइल सेट व नकद समेत तकरीबन पांच लाख के सामान की चोरी हो गयी है. उक्त दुकान शहर के नालबंद टोला निवासी मोतीलाल वर्मा के पुत्र राज कुमार वर्मा की है. इस क्रम में उसी दुकान से सटे पायल कम्युनिकेशन नामक दूसरी दुकान के छत को भी काटकर चोरी की प्रयास की गयी है, परंतु उसमें चोरों को कामयाबी नहीं मिली है. घटना की जानकारी रविवार को पूर्वाह्न 9 बजे हुई. जब राज कुमार प्रतिदिन की तरह अपनी दुकान खोलने वहां पहुंचे. दुकान का शटर उठाते ही अंदर का नजारा देख वे सन्न रह गए. दुकान के सामान तितर-बितर व बिखरे थे और लाखों के मोबाइल व सामान गायब थे. उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की. इस मामले में दुकान संचालक राज कुमार द्वारा थाना में लिखित शिकायत की गई है. जिसमें लगभग 4 लाख मूल्य के 50 पीस मोबाइल सेट व मोबाइल के सामान तथा गल्ले में रखे एक लाख 02 हजार नगद चोरी होने की बात कही गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version