Buxar News: घर में आग लगने से बाइक व अनाज समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख

Buxar News: प्रखंड मुख्यालय स्थित मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसा नगर के नरबतपुर में गुरुवार की अहले सुबह एक झोपड़ीनुमा घर में अचानक आग लग जाने से झोंपडी में रखे बाइक समेत अनाज व हजारों के अन्य सामान जलकर राख हो गये

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 9:57 PM

चौसा

. प्रखंड मुख्यालय स्थित मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसा नगर के नरबतपुर में गुरुवार की अहले सुबह एक झोपड़ीनुमा घर में अचानक आग लग जाने से झोंपडी में रखे बाइक समेत अनाज व हजारों के अन्य सामान जलकर राख हो गये. जिसकी सूचना अंचल व थाना को दे दी गयी है. अंचल कर्मी द्वारा घटना में नुकसान का आकलन किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि झोंपड़ी के ऊपर विद्युत प्रवाहित तार गुजरा हुआ है, जिससे निकली चिंगारी से आग लगी होगी. बताया जा रहा है कि नरबतपुर निवासी सुरेश कुर्मी की पत्नी सविता देवी बुधवार की रात्रि अपने परिवार संग खाना खाकर सो गई. तभी गुरुवार की अहले सुबह उनके झोपड़ीनुमा घर में अचानक आग लग गई. इसकी जानकारी के बाद वह शोर मचाने लगी, आवाज सुन आस-पड़ोस के लोग इकठ्ठा हुए, व आग की भयावता देख आग बुझाने का प्रयास किया गया. काफी मशक्कत के बाद पड़ोस के समरसेबल के माध्यम से आग पर काबू पाया गया. मगर उसमें रखे सामानों को जलने से बचाया न जा सका. उक्त अगलगी की घटना में एक बाइक व अनाज के साथ हजारों के अन्य सामान जलकर राख हो गए. जिसकी सूचना अंचल पदाधिकारी व थाने को दी गयी. ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि यह गरीब महिला है इसके पति कुछ वर्ष पहले कहा चले गए कुछ पता नही चल सका. अब इस आग से इन्हें भारी नुकसान हुआ जिन्हें सरकारी मुआवजा दिया जाय. इस संबंध में प्रभारी अंचल पदाधिकारी उद्धव मिश्रा ने बताया कि नरबतपुर में आगलगी की घटना की सूचना मिली है. हल्का कर्मचारी को जाँच करने हेतु भेंजा गया है. जांच प्रतिवेदन मिलने के बाद क्षतिपूर्ति का आकलन करते हुए आपदा के तहत सहायता दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version